भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज़ की चमकी किस्मत, IPL में इतने करोड़ खर्च कर यह टीम जोड़ेगी अपने साथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024

Team India: एशिया कप 2023 अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़-कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. बीती रात सुपर 4 में भारत और श्रीलंका की टीम आमने सामने थी. हालांकि इस मैच को टीम इंडिया ने 41 रनों से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage)ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. अब आगामी आईपीएल सीज़न में उनकी किस्मत का ताला खुल सकता है. अब आईपीएल 2024 में ये फ्रेंचाइजियां उन्हें करोड़ो की कीमत में खरीद सकती है.

Dunith Wellalage ने कमाल का किया प्रदर्शन

Dunith Wellalage

दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने साल 2022 में अंडर-19 श्रीलंका के लिए कमाल का पर्दशन किया था. उन्होंने 15 विकेट हासिल किया था. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका की सीनियर नेशनल टीम में शामिल किया गया, जहां पर उन्होंने अपना जौरहर दिखाते हुए टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 40 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किया.

उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गजों को आउट किया है. दुनिथ वेल्लालागे ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा उन्होंने नाबाद 42 रनों की पारी खेली, उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. अब उनके आईपीएल 2024 खेलने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.

ये टीमें लगा सकती है दांव

Dunith Wellalage

आईपीएल 2024 में दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage)पर चेन्न्ई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजिया दांव खेल सकती है. इन टीमों के पास स्पिन गेंदबाज़ों की कमीं है, ऐसे में दुनिथ वेल्लालागे इन टीमों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. बैंगलौर के पास वानिन्दुं हसरंगा और शाहबाज़ अहमद जैसे औसत गेंदबाज़ हैं.

इसके अलावा सीएसके के पास  महीश तीक्षणा, और मिचेल सेंटनर मौजूद हैं. वहीं राजस्थान के पास केवल युज़वेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे फिरकी गेंदबाज़ है. ऐसे में ये तीन फ्रेंचाइजियां दुनिथ वेल्लालागे को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मज़बूत कर सकती है. दुनिथ वेल्लालागे को 5 करोड़ की बोली में खरीदा जा सकता है.

Dunith Wellalage का करियर

Dunith Wellalage

दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage)  ने साल 2022 में श्रीलंका की ओर से डेब्यू किया. अब तक उन्होंने 1 टेस्ट मैच में 29 रन बनाए है हालांकि उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा है. इसके अलावा 13 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 18 विकेट के साथ 187 रन भी बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 IND vs SL Dunith Wellalage