New Update
Duleep Trophy 2024: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ के बाद कई भारतीय खिलाड़ी आगामी दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई ने कुल 4 टीमों का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से 19 सितंबर के बीच होगा. कई भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में कमबैक करना चाहेंगे.
ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी के पास भी दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का आखिरी मौका होगा. ये खिलाड़ी साल 2024 (Duleep Trophy 2024)की शुरुआत से भारतीय टीम से गायब है.
Duleep Trophy 2024 आखिरी मौका!
- दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024)का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan)भी बने हैं, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं.
- साल 2023 में ईशान, भारतीय टीम के मुख्य सदस्य हुआ करते थे. उन्हें एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी खेलने का मौका मिला. लेकिन मेंटल फटीग का हवाला देते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया. इसके बाद वो भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.
- हालांकि ईशान के पास दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करने बाद भारतीय टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है. अगर उनके लिए ये टूर्नामेंट कामयाब नही रहा तब ईशान को टीम इंडिया में वापसी का लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा.
घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेना पड़ा मंहगा
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ से पहले बीसीसीआई ने ईशान किशन को छुट्टी दे दिया था. लेकिन बाद में बोर्ड ने उनसे रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लेकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करने के लिए कहा.
- लेकिन ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया. ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. हालांकि अब ईशान के पास दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी का सुनहरा मौका है.
शतक ठोककर दिया करारा जवाब
- आईपीएल 2024 के बाद से ईशाम किशन को टी-20 विश्व कप 2024 में नज़रअंदाज़ कर दिया गया. औसत प्रदर्शन के बाद उनका चयन नहीं हो सका.
- हालांकि ईशान ने अब बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ झारखंड की ओर से हिस्सा लेते हुए पहली पारी 114 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के