Gautam Gambhir : BCCI ने राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। गंभीर के कोच बनते ही भविष्य में भारत के नए व्हाइट बॉल कप्तान माने जा रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम से छुट्टी हो सकती है। हार्दिक को टीम से निकाले जाने की चर्चा क्यों हो रही है। इसका अंदाजा गंभीर के एक हालिया बयान को देखकर लगाया जा सकता है, जो उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिया है। क्या है यह बयान, आइए पहले जानते हैं।
Gautam Gambhir ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश
- दरअसल, कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को कड़ा संदेश दिया है।
- स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि चोटिल होना खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है।
- अगर आप अच्छे हैं तो तीनों फॉर्मेट खेलें और अगर चोटिल हो गए तो फिर से ठीक हो जाएं। लेकिन आपको तीनों फॉर्मेट खेलने होंगे। अब उनके इस बयान को हार्दिक पांड्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
"तीनों फॉर्मेट खेलने की सलाह दी"- गंभीर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा- "मैं एक बात पर दृढ़ता से विश्वास करता हूं अगर आप अच्छे हैं तो आपको खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। मैं वर्कलोड मैनेजमेंट और चोट के कारण किसी खास फॉर्मेट में खेलने और दूसरे फॉर्मेट को छोड़ने के पक्ष में नहीं हूं। मेरा मानना है कि आपको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।"
गंभीर के इस बयान से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो गंभी की बात नहीं मानेगा उसके करियर पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। इसमें हार्दिक पांड्या जैसे होनहार क्रिकेटर भी शामिल हो सकते हैं, जो लंबे समय से सिर्फ सीमित फॉर्मेट ही केल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या पिछले 5 साल से नहीं है टेस्ट का हिस्सा
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह बयान टीम इंडिया के भावी कप्तान हार्दिक पांड्या पर फिट नहीं बैठता।
- यह तो सभी जानते हैं कि हार्दिक भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं। उन्होंने बीते 5 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
- उन्होंने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से वे टेस्ट फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं।
- हालांकि, इस फॉर्मेट में दोबारा नहीं खेलने की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।
- लेकिन तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो हार्दिक अपनी फिटनेस के कारण टेस्ट फॉर्मेट में सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन उनका ये फैसला शायद गौतम गंभीर को रास ना आए।
हार्दिक अन्य फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएंगे
- अगर हार्दिक पंड्या टेस्ट मैच खेलते हैं तो अन्य फॉर्मेट खेलना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।
- इसका एक बड़ा कारण उनकी चोट की भी समस्या रही है। शायद यह भी बड़ी वजह है कि वो सिर्फ वनडे और टी20 में पर सारा ध्यान फोकस कर रहे हैं। क्योंकि अक्सर चोट लगने की वजह से हार्दिक का हर फॉर्मेट में खेलना मुश्किल हो जाता है।
- हालांकि, यह देखना बाकी है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद हार्दिक टेस्ट खेलते हैं या नहीं।
- अगर वे नहीं खेलते हैं तो क्या गंभीर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे? इस पर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं। क्योंकि गौती नियम और कानून के काफी पक्के हैं।
ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE