रुतुराज के इस अटपटे बयान से उन्हें कप्तानी से दिग्गज ने हटाने की उठाई मांग, बोले- एमएस धोनी का फ्रेंचाइजी में हो रहा है इस्तेमाल
Published - 30 Mar 2025, 09:28 AM

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मु्काबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR Vs CSK) के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें पिछले मैच में हार के बाद ये मुकाबला खेलने वाली हैं। सीएसके को आरसीबी ने उसके ही गढ़ चेपॉक में पूरे 50 रनों से हराया था। इस मैच में एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल उठाया गया था, तो दूसरी ओर हार के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हैरान करने वाली बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सीएसके को 'सिर्फ 50 रनों से हार मिली' है। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे। इस सब के बीच अब एक दिग्गज ने धोनी को दोबारा कप्तान बनने की मांग कर दी है।
इस दिग्गज ने कहा माही को होना चाहिए कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर रहे संजय मांजरेकर ने धोनी (MS Dhoni) को दोबारा कप्तान बनाने की मांग कर दी है। दिग्गज ने सीएसके पर ये तंज बीते मैच में हार के बाद कसा, जब सीएसके को 50 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था। उन्होंने धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी कराने फैसले पर भी सवाल खड़ा किया था। उन्होंने जियो हॉटस्टार पर धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए कहा कि,
“मैं पूरी तस्वीर देखूंगा। अगर आप इस साल और पिछले साल को देखें, तो धोनी अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ब्रांड की तरह खेल रहे हैं। जब सीएसके अपनी अंतिम प्लेइंग-11 चुनती है, तो वे अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं रखते, क्योंकि टीम में पहले से ही एमएस धोनी हैं। धोनी टीम के लिए एक बोनस की तरह हैं और उनकी भूमिका बाकी खिलाड़ियों से अलग है।”
इसके बाद उन्होंने धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनाए जाने की बात कह दी। संजय मांजरेकर ने धोनी के खिलाड़ी और विकेटकीपर के तौर पर योगदान की सराहना की और कहा कि उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा है। दिग्गज ने कहा कि.
“अगर एमएस धोनी इतने लंबे समय तक खेल रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें कप्तान होना चाहिए। वह विकेटकीपर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कप्तान बनने से वह टीम के लिए और भी ज्यादा योगदान दे सकते हैं। फिलहाल, उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा है।”
कैसा रहा सीएसके का अभी तक का सफर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई के खिलाफ 4 विकेट से आसान जीत मिली थी। जबकि दूसरे मैच में आरसीबी से रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके को इस मैच में 50 रनों से हार मिली थी। मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका भी लगाया था। जिसके बाद उनके नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर तमाम दिग्गजों ने सवाल उठाए थे।
ये भी पढ़ें- 9 नंबर पर उतरे धोनी, मिली CSK को हार, फिर भी थाला ने तोड़ा अपने चेहते का कीर्तिमान!
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर