New Update
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) खिलाड़ियों की फिटनेस और खराब फॉर्म को लेकर काफी चिंचित है. भारत में 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी की शुरूआथ होने जा रही है. जिसमें गिल-सर्या और पंत समेत खई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं अब जय शाह ने शमी पर अपडेट देकर सनसनी मचा दी है.
Mohammed Shami की वापसी पर बड़ा अपडेट
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की थी.
- उन्होंने सबसे कम मैचों में 24 विकेट लेने का कारनामा किया था. लेकिन, उनके घुटने की इंजरी उबर आई थी.
- जिससे परमानेंट मुक्त पाने के लिए उन्होंने ऑपरेशन कराया था. उस दौरान BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं होंगे.
- लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, अब हाल ही में एक बाद फिर टीम इंडिया के सचिव जय शाह ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि लंबे समय तक के लिए शमी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं.
- उन्होंने अपडेट देते हुए कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें उनकी जरूरत है और इसके लिए वो मेहनत भी कर रहे हैं. लेकिन, अभी ये साफ वहीं हो पाया है कि वो कब तक पूरी तरह फिट होंगे. ऐसे में अगर इस सीरीज से भी वो बाहर होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
मोहम्मद शमी वापसी के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. जहां भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी.
- इस सीरीज से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है.
- शमी इन दिनों BCCI की निगरानी में NCA में पुनर्वास से गुजर रहे है. काफी हद तक उन्होंने रिकवरी कर ली है.
- मेडिकल बोर्ड की हरी झंड़ी मिलते ही शमी टीम इंडिया के खेमें से जुड़ जाएंगे.
शमी ने अपनी वापसी पर तोड़ी चुप्पी
- पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. शमी इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
- हर कोई उनकी वापसी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहता है. वहीं अब उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा,
"मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे भारत की जर्सी पहनने से पहले बंगाल के रंग में देख पाएंगे. मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलने आऊंगा और इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगा."
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…, शुभमन गिल के भाई में आई SKY की आत्मा, महज 10 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम