6,6,6,6,6,6,6..., शुभमन गिल के भाई में आई SKY की आत्मा, महज 10 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

Published - 18 Aug 2024, 08:26 AM

6,6,6,6,6,6,6..., Shubman Gill के भाई में आई SKY की आत्मा, महज 10 गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

अभिनव मनोहर की पारी गई बेकार

  • अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) शिवमोग्गा लॉयन की टीम से खेल रहे हैं. उनकी 84 रनों की तूफानी पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.
  • शिवमोग्गा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर ड्रेगन् 2 विकेट के नुकसान पर 22 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
  • जिसमें रोहिन पाटिन ने 72 और मैकनील नोरोन्हा ने 43 रनों का अहम योगदान दिया.

Shubman Gill की कप्तानी में खेले अभिनव

यह भी पढ़े: दिल्ली टी20 लीग में बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, औने-पौने गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, टीम को हराया जीता जिताया मैच

Tagged:

shubman gill Abhinav Manohar Maharaja T20 Trophy Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर