New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को खत्म हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इसकी सुनहरी यादें भारतीय खिलाड़ियों के जेहन में जिंदा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद उन्होंने टीम को इसमें जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। जहां अब तक फैंस टीम इंडिया के टूर्नामेंट जीतने से खुश हैं, वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। खबर है कि आईसीसी इसे (T20 World Cup 2024) रद्द करने के बारे में सोच रही है।
ICC कर सकती है T20 World Cup रद्द
- दरअसल, आईसीसी टी20 मेंस वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 विमेंस वर्ल्ड कप खेला जाना है। 2 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने बांग्लादेश को सौंपी थी।
- लेकिन वहां चल रहे सरकार विरोधी आंदोलन ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया है।बांग्लादेश की हालत हर गुजरते दिन के साथ बद से बदतर होती जा रही है।
- पड़ोसी मुल्क से आए दिन बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब बांग्लादेश की इस हालत का सीधा असर क्रिकेट जगत पर पड़ता दिख रहा है।
इस वजह से नहीं खेला जाएगा अगला टूर्नामेंट?
- ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को रद्द कर सकती है। हालांकि, अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है।
- खबर है कि आईसीसी बांग्लादेश से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनने का फैसला कर लिया है। भारत को इसकी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
क्या होगा ICC का फैसला?
- आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने नाम छुपाने की शर्त पर बताया कि, "आईसीसी के पास अपने सभी सदस्य देशों में एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।
- लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में सात सप्ताह बाकी हैं। ऐसे में इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं।"
ये टीमें होगी टी20 विश्व कप का हिस्सा
- इसी के साथ बताते हुए चले कि 3 अक्टूबर को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है, जबकि फाइनल मुकाबले के लिए 20 अक्टूबर का दिनन रखा गया है।
- भारत समेत दस महिला टीम इसका हिस्सा बनेगी। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका लंका और वेस्टइंडीज महिला टी20 वर्ल्ड कप कप 2024 में शिरकत करने वाली है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज, इन 12 खिलाड़ी को किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट