Hardik Pandya: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ का तीसरा टी-20 मैच गुयाना में खेला गया. इस सीरीज़ में लगातार दो मैच हार चुकी टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर ली. मैच के बाद से हार्दिक पांड्या चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस मैच में तिलक वर्मा 49 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे.
हार्दिक पांड्या की वजह से वह अर्धशतक नहीं जड़ पाए. चूंकि हार्दिक (Hardik Pandya) ने छक्का जड़ कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. हालांकि वह चाहते तो तिलक को आसानी के साथ अर्धशतक पूरा करने देते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब इसकी बड़ी वजह सामने आई है.
Hardik Pandya ने इस वजह से किया ऐसा
इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तिलक वर्मा के अर्धशतक का इंतेज़ार नहीं किया और दनदनाता छक्का जड़ कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. बता दें कि हार्दिक टीम की जीत को ज्यादा अहमियत देते हैं. उन्हें किसी खिलाड़ी के निजी आंकड़े से कोई फर्क नहीं पड़ता है और शायद इसलिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि आईपीएल में वह गुजरात की कप्तानी करते हुए कई बार इस तरह का काम कर चुके हैं.
आईपीएल में भी कर चुके हैं ऐसा काम
आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए कई बार इस प्रकार की हरकत कर चुके हैं. उनकी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी राहुत तेवतिया, जो लंबी लंबी हिट्स के अलावा अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या ने उनका इस्तेमाल सही ढंग से नही किया. इस खिलाड़ी को 17 मैच में केवल 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. तेवतिया ने केवल 87 रन बनाए थे. ऐसे में हार्दिक पांड्या की सोच थोड़ा हटकर रहती हैं.
कई दिग्गजों ने भी जताई नराज़गी
वहीं तीसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की वजह से तिलक वर्मा अर्धशतक नहीं जड़ सके, जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा से लेकर इरफान पठान ने भी नराज़गी जताई हैं. वहीं भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की खिल्लियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा