भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिर दौर में प्रवेश कर चुके हैं. 37 वर्षीय रोहित इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट की 24 पारियों में सिर्फ 11 की औसत से रन बनाए हैं. जिसके बाद से उनके संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया है.
लेकिन, रोहित फिलहाल संन्यास लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में उनकी वजह से एक होनहार खिलाड़ी का डेब्यू नहीं हो पा रहा है ये खिलाड़ी 7 हजार से ज्यादा रन बना चुका है. मगर उसके बावजूद प्रर्दापण नहीं हो पा रहा है. आइए जानते हैं उस प्लेयर को बारे में...
Rohit Sharma इस खिलाड़ी के डेब्यू में बने रोड़ा !
ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी भी मैच में ड्रॉप नहीं किए जा रहे हैं शायद उन्हें कप्तान की वजह से बैक किया जा रहा है. उनकी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो बाहर कर दिया जाता.
रोहित शर्मा की वजह से होनहार खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू नहीं हो पा रहा है. अभिमन्यु को इस टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है लेकन, अभी तक उन्हें डेब्यू कैप नहीं मिली है अगर, रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जाता है तो उनके प्रर्दापण के चांस बन सकते हैं. लेकिन, ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है.
क्या गंभीर इस खिलाड़ी के साथ करेंगे इंसाफ ?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच है. वह हमेशा से रन बनाने वाले खिलाड़ियों के हक में आवाज बुलंद करते हुए नजर आए. जबकि उन्होंने खराब प्रदर्शन के बावजूद मौके में मिलने पर आलोचना की है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या गंभीर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर कर पाएंगे? या फिर भारत अभिमन्यु को इंसाफ दिला पाएंगे.
क्योंकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े इस बात की गंवाई दे रहे हैं कि वह भारत के लिए डेब्यू करने के पूरे हकदार है. मगर, उनके साथ देरी क्यों हो रही है. इसका जबाव किसी के पास नहीं हैं. BGT से पहले भी उन्हें कई बार भारत के स्क्वाड में शामिल किया गया पर डेब्यू कैप नहीं थमाई गई.
अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार है आंकड़े
अभिमन्यु ईश्वनर के डेब्यू का बड़े लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन शानदार आंकड़े होने के बाद भी उन्हें चांस नहीं दिया जा रहा है. चयनकर्ता ना जाने उनसे क्या अपेक्षा रखे हुए हैं. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ने 101 मैचों में 7674 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.87 है. उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में अभिमन्यु ने 88 मैचों में 3,847 रन बनाए हैं. जबकि टी-20 क्रिकेट में अभिमन्यु ने 34 मैचों में 976 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे रोहित शर्मा, इस वजह से खेलते रहेंगे क्रिकेट