मोटापे की वजह से बर्बाद हो रहा है इस भारतीय खूंखार ऑल राउंडर का करियर, टैलेंट में नहीं है जडेजा-अश्विन से कम
Published - 03 Mar 2024, 03:01 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India)में हर साल कई खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी जगह को सुनिश्चित करते हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिलता है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट इसके पीछे की वजह फिटनेस को बताते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी का जो टैलेंट का मामले में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को टक्कर देता है, लेकिन फिटनेस के मामले में ये खिलाड़ी कहीं पीछे है.
खराब फिटनेस की वजह से नहीं मिल रहा है मौका!
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया था कि वे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और काफी मोटे दिख रहे हैं. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हरियाणा की ओर से भाग लिया था, जिसमें उन्होंने झारखंड के खिलाफ 144, महारष्ट्र के खिलाफ 64, जबकि विदर्भ के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने सर्विसेज़ के खिलाफ एक पारी में 4 विकेट, जबकि मणिपुर के खिलाफ एक पारी में 3 विकेट लिया था.
शानदार रहा था पिछला सीज़न
आईपीएल 2022 की बात करें तो तेवतिया ने 16 मैच में 147.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने 17 मैच में 152.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 87 रनों को अपने नाम किया था. साल 2014 से अपने आईपीएल करियर का आगाज़ करने वाले तेवतिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर