314 रन..., 34 गेंदों में शतक, कुशल मल्ला ने टी20 लीग का बनाया मजाक, एशियन गेम्स में नेपाल ने 273 रन से जीत दर्ज कर बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
Due to Kushal Malla's inning of 137 runs Nepal team defeated Mongolia by 237 runs in the Asian Games

Kushal Malla: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में तहलका मचा दिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है। इस मैच में नेपाल की टीम ने टी20I क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। साथ ही इस मैच में नेपाल के कुशाल मल्ला (Kushal Malla) और दीपेंद्र सिंह ने टी 20 का अबतक सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। क्या है वह रिकॉर्ड आइये आपको बताते है...

Kushal Malla ने सिर्फ 34 गेंदों में लगाया शतक

 nepal cricket team, kushal malla , dipender singh

नेपाल टीम के ओपनिंग मैच में ओपनर कुशल पुर्दल 19(23) और आसिफ शेख 16(17) दोनों ही खराब शुरुआत की । इसके बाद नेपाली टीम ने ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू किया और रन बटोरने शुरू कर दिए। इसके बाद वनडाउन खिलाड़ी कुशल मल्ला (Kushal Malla)ने 18 गेंदों में रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया। इसके बाद उन्होंने केवल 34 गेंदों में शतक बनाया, जिससे वह इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। एक ही मैच में दो ऐसे विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मल्ला ने शतक लगाने के बाद भी रन बनाना जारी रखा।

दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

 , dipender singh

जहां कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने विश्व रिकॉर्ड शतक लगाया, वहीं दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों में 8 छक्कों सहित 50 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 10 गेंदों में 8 छक्कों समेत 52 रन। इसके साथ ही दीपेंद्र ने युवराज सिंह द्वारा इंग्लंड के खिलाफ लगाय 12 गेंदों के अर्धशतक को भी तोड़ दिया है। इसके अलावा कुशल की बात करे तो उन्होंने भी 50 गेंदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए और अंत तक मैदान में रहे। इस बीच कप्तान रोहित बाउटिल 61 (27) रन बनाकर आउट हो गए। इन तीनों के एक्शन की बदौलत नेपाल की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 314/3 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में नेपाल 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि नेपाल से मिले 314 रन के लक्ष्य का  पीछा करने उतरी मंगोलिया टीम सिर्फ 41 रन पर ऑल आउट  हो गई है । इस तरह इस मैच में नेपाल ने 273 रन से जीत लिया है ।

इस मैच में कुल 3 विश्व रिकॉर्ड बने

नेपाल टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाली पहली टीम है।

नेपाल के कुशल मल्ला (Kushal Malla) टी20 क्रिकेट में सबसे कम यानी 34 गेंदों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

नेपाल के दीपेंद्र सिंह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9 गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत हुई वापसी, तो सरफराज-अर्शदीप समेत इन 5 खिलाड़ियों तो मिला डेब्यू

Nepal Cricket Team Asian Games 2023