टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में शुरू हुए बुरे दिन, अब ट्रॉफी हारना हुआ पक्का, खुद रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी
Published - 22 Oct 2023, 09:41 AM

Table of Contents
Team India: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है. मेन इन ब्लू ने अब तक चार मैच खेला है और सभी मैच में अपना शानदार खेल दिखाया है. मेगा इवेंट में भारतीय बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के खिताब को अपने नाम नहीं कर सकेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना अधूरा रह सकता है. इसकी हैरान कर देने वाली वजह सामने आ रही है.
टीम इंडिया का सपना रह सकता है अधूरा
दरअसल टीम इंडिया (Team India)12 साल बाद घर में विश्व कप खेल रही है. इससे पहले भारत ने साल 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है इस लिहाज़ से फैंस के साथ साथ टीम मैनेजमेंट को भी टीम इंडिया से खासा उम्मीदें हैं. लेकिन भारत को 12 साल बाद विश्व चैंपियन बनने में एक समस्या बाधा बना सकती है. अगर टीम मैनेजमेंट इस पर ध्यान नहीं देता है तो मेन इन ब्लू का ख्वाब अधूरा रह जाएगा.
समस्या का समाधान निकालना हुआ जरूरी
अब तक भारतीय टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम का दमदार प्रदर्शन रहा है. हालांकि विश्व कप के आधे सफर के दौरान कई खिलाड़ियों की चोटिल होने की खबरे सामने आई हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे. वहीं रवींद्र जडेजा को लेकर भी निगल इंजरी की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा न्यूज़ैलैंड के खिलाफ मैच से पहले ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया था और सूर्यकुमार यादव की भी क्लाई में चोट लगी हुई है.ऐसे में विश्व कप 2023 के दौरान अगर ये खिलाड़ी इंजरी की वजह सा बाहर हो जाते हैं तो टीम का विश्व कप 2023 पर कब्ज़ा जमाने का सपना अधूरा रह सकता है.
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Tagged:
World Cup 2023 team india IND vs NZ Rohit Sharma