टीम इंडिया से बाहर किये जाने की डर से शुभमन गिल ने लिया बड़ा फैसला, रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए मजबूर, इस दिन करेंगे वापसी

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में काफी उथलपुथल मची हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत शुभमन गिल का भी बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shubman gill (9)

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में काफी उथलपुथल मची हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत शुभमन गिल का भी बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करने का मन बना लिया है। तो आइए जानते हैं कि वह अपना पहला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेंगे?

शुभमन गिल की होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी 

Shubman Gill

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों पर घरेलू क्रिकेट खेलने का हंटर चलाया है। कुछ दिन पहले उन्होंने प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने का अल्टिमेटम दिया था। इस कड़ी में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते नजर आ सकते हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के मुताबिक वह 23 जनवरी से कर्नाटक और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। पिछले दो सालों से उन्होंने कोई भी घरेलू मैच नही खेला है। 

2022 में खेला था आखिरी डोमेस्टिक मैच 

शुभमन गिल (Shubman Gill) को रणजी ट्रॉफी खेले हुए काफी समय हो गया है। जून 2022 में पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल में उन्होंने शिरकत की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 और 19 रन निकले थे। यह मुकाबला गंवाकर पंजाब टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब हिंदुस्तान की रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल 23 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ शुरू होने वाले मैच का हिस्सा होंगे। 25 वर्षीय बल्लेबाज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 60 मैच की 105 पारियों में उन्होंने 4481 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है। 

रोहित शर्मा आए रणजी ट्रॉफी के प्रेक्टिस सेशन में नजर 

गौरतलब है कि मंगलवार यानी 14 जनवरी को मुंबई की टीम ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अभ्यास सत्र का आयोजन किया था। इसमें भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद भारतीय दिग्गजों ने उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह रणजी ट्रॉफी का हिस्सा होंगे या नहीं. 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4... करुण नायर ने फिर बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, मात्र इतनी गेंदों में 122 रन बनाकर जड़ा तूफानी शतक

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, ऋषभ पंत बाहर, संजू सैमसन को दी जगह

team india Ranji trophy shubman gill