6,6,6,6,6,4,4,4... करुण नायर ने फिर बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, मात्र इतनी गेंदों में 122 रन बनाकर जड़ा तूफानी शतक
Published - 13 Jan 2025, 04:47 AM

Table of Contents
Karun Nair: भारत में इस समय वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। घरेलू टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बाहर चल करुण नायर (Karun Nair) का बल्ला जमकर बरस रहा है। नायर विदर्भ की ओर से घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जिसमें वह गेंदबाजों की खूब कुटाई कर रहे हैं। वह शतक पर शतक ठोक सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे रहे हैं। हाल ही में उनके बल्ले से एक और शतक निकला। तूफानी बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर ने राजस्थान के खिलाफ 148.78 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 122 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी के दम पर विदर्भ ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
शानदार फॉर्म में नायर
12 जनवरी को राजस्थान और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान करुण नायर ने शानदार सैकड़ा जमाया था। वह विदर्भ की कप्तानी भी संभाल रहे हैं और वह अपनी टीम के लिए इस सीजन लगातार कई कप्तानी पारियां खेल चुके हैं। इस बेहतरीन मुकाबले में करुण नायर (Karun Nair) ने 82 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली। करुण की इस पारी में 13 चौके और 5 लंबे सिक्स शामिल थे।
इस मैच में वह गेंदबाजों की धुनाई 148.78 के स्ट्राइक रेट से कर रहे थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ध्रुव शौरे के साथ मिलकर 200 रन की अटूट साझेदारी की थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शतक ठोका। जहां करुण नायर ने 82 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली तो ध्रुव शौरे ने 131 गेंदों पर 118 रन बनाए थे। बता दें कि भारतीय टीम का यह धुरंधर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है।
664 की औसत से बना रहे हैं रन
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर (Karun Nair) विजय हजारे ट्रॉफी में 664 की कमाल औसत के साथ रन बना रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों की 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 में से पांच पारियों शतक बनाया है तो उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन का रहा है। इस दमदार पारी के बाद उन्होंने वापसी का दावा ठोक दिया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर की हालिया फॉर्म को देखने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।
2017 में खेला था आखिरी मुकाबला
करुण नायर (Karun Nair) भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह टेस्ट में तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं। नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं। जबकि दो वनडे मैच में वह 23 की औसत के साथ 46 रन बना चुके हैं। नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला 25-28 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन 33 वर्षीय यह बल्लेबाज एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड का तहलका, 28 चौकों और 8 छक्कों से जड़ा 230 रन का धमाका
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... 23 छक्के, 50 चौके, वनडे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने काटा बवाल, ठोक डाले कुल 467 रन
Tagged:
karun nair Vijay Hazare Trophy bcci