"कैच छोड़ना भारी पड़ा", RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"कैच छोड़ना भारी पड़ा", RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे Shikhar Dhawan , विराट पर कही बड़ी बात

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स को आरसीबी (RCB vs PBKS) के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी ओवर तक मैच में अपनी पकड़ रखने वाली पंजाब को विराट कोहली के बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी की वजह से हार का सामना करना पड़ा.

टीम की हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बेहद निराश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद हार के कारण और मैच पर अपनी राय रखी. आईए जानते हैं शिखर धवन ने क्या कहा...

Shikhar Dhawan का बयान

  • आरसीबी से मिली हार के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

"मैच अच्छा था. हमने बल्लेबाजी के दौरान 10-15 कम रन बनाए जो हमें भारी पड़े. हमारे लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट विराट कोहली का कैच छोड़ना रहा. विराट जैसे खिलाड़ी के कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ. वो 70 से अधिक रन बनाकर मैच हमसे दूर ले गया. अगर वो कैच पकड़ लिया गया होता तो हम जीत सकते थे. विकेट अच्छा था. इस पर टर्न के साथ उछाल भी था. मैं अपने प्रदर्शन पर बात करूं तो मैं शुरुआती 6 ओवरों में और तेज खेल सकता था. लगातार 2 विकेट गिरने से हम पर दबाव आ गया था."

  • गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही विराट कोहली का शून्य पर कैच छोड़ा था.
  • शिखर धवन ने अपने स्टेटमेंट में उनके ऊपर ही निशाना साधते हुए मैच का टर्निंग पॉइंट बताया.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी को चैंपियन बनाने के लिए फिक्स है IPL 2024? अचानक सामने आई इस खबर से मची सनसनी

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी

  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीता था लेकिन अगर इस टीम को दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ हार मिली तो इसकी वजह विराट कोहली रहे.
  • ओपनिंग करने उतरे कोहली ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन की पारी खेल मैच पंजाब की पकड़ से दूर कर दिया.
  • आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक के 10 गेंदों पर नाबाद 28 और महिपाल लोमरोर के 8 गेंदों पर 17 रन की पारी भी आरसीबी के लिए अहम रही.

मैच पर एक नजर

  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 45, प्रभसिमरन सिंह के 25, जितेश शर्मा के 27, सैम कुर्रन के 23 और शशांक सिंह के 21 रन की मदद से 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे.
  • 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल के सस्ते में निपटने के बावजूद विराट कोहली के 77, दिनेश कार्तिक के 28, रजत पाटीदार के 18, और महिपाल लोमोर के 17 रन की मदद से 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
  • विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-  “क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में”, RCB की जीत के हीरो बनकर छाए विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ने भी लूटी महफिल

Virat Kohli shikhar dhawan RCB PUNJAB KINGS RCB vs PBKS IPL 2024