भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साधारण प्रदर्शन के बाद भी हेड कोच राहुल द्रविड ने उनकी सराहना की है। भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवा प्रतिभाओं का सैलाब आया हुआ है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर रोल के लिए भारत में पर्याप्त प्रभावशाली विकल्प मौजूद हैं। जिसमें से एक दायें हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं, स्टाइलिश अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली इस खिलाड़ी को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में जगह दी गई थी।
IND vs SA सीरीज में फ्लॉप हुए Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय लीग के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद सभी को स्तब्ध कर दिया था। जिसके बाद उन्हें नैशनल टीम में जगह दी गई, लेकिन वे अभी तक अपने हुनर के साथ इंटरनेशनल स्तर पर न्याय करने में कामयाब नहीं हुए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वे इस मौके को भुनाने में सफल नहीं हो पाए।
राहुल द्रविड़ ने खुलकर किया Ruturaj Gaikwad का बचाव
लंबे समय से प्लेइंग एलेवन में शामिल होने का इंतजार कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सभी 5 मैचों में ईशान किशन के साथ मिलकर पारी का आगाज करने का मौका मिला। लेकिन सिर्फ 1 मैच में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। इसके चलते आलोचकों के निशाने पर आने वाले इस बल्लेबाज के पक्ष में अब खुद भारतीय टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ उतर आए हैं। हेडकोच ने ऋतुराज की तारीफ करते हुए कहा,
मैं खिलाड़ियों को सिर्फ एक सीरीज के बाद नही देखता। उनको अवसर मिलता है क्योंकि वह इसके योग्य होते है। यह एक ऐसा खेल है जिसमे आपके कुछ मैच अच्छे जाते है तो कुछ बुरे। ऋतुराज ने अपनी एक पारी में ही बता दिया था की उनके पास कला है। टी 20 के मुकाबलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ऊपर नीचे होता रहता हैं। तो हम उनके प्रदर्शन से निराश नही है"
IRE vs IND सीरीज में होगी Ruturaj Gaikwad पर नजरें
इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अगला मौका आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज में मिलने वाला है। टीम इंडिया 2 मैचों की इस शृंखला में पहली बार हार्दिक पंड्या की अगुवाई में जाने वाली है। भारत के स्टार खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं।
लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जोड़ी को ही सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद माना जा सकता है। 26 जून को सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जाएगा।