"मेरे शतक के बारे में मत सोचो बस हिट करो...", श्रेयस अय्यर की सेंचुरी कुर्बानी पर शशांक सिंह का खुलासा, बताया क्यों हैं वो सबसे अलग

Published - 26 Mar 2025, 06:18 AM | Updated - 26 Mar 2025, 06:19 AM

Shreyas Iyer to Shashank Singh 'Don't worry about my hundred (2)

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 5वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच को 11 रनों से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जीत लिया। लेकिन इस दौरान श्रेयस अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। मैच खत्म होने के बाद अब कप्तान के साथ ही नाबाद लौटे खिलाड़ी शशांक सिंह ने खुलासा किया कि खुद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उनसे आखिरी ओवर में कहा कि उनके शतक पर ध्यान न दें, बल्कि बॉल को देखे और रिएक्ट करें। कप्तान के इस सेल्फलेस एप्रोच ने खिलाड़ी को काफी प्रभावित किया है। जानिए शंशाक सिंह ने क्या कुछ कहा...

शशांक सिंह ने खोला आखिरी ओवर का राज

Shreyas Iyer to Shashank Singh 'Don't worry about my hundred (1)

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 97 रनों की पारी पंजाब किंग्स के लिए जीत का सबसे अहम वजह बनी। हालांकि, इस दौरान वो शतक से चूक गए। पंजाब की पारी के दौरान 17वें से 20वें ओवर के बीच श्रेयस अय्यर को सिर्फ 4 गेंदे ही खेलने को मिली, जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए। पारी जब 243 पर खत्म हुई, तब तक श्रेयस ने 230 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 9 छक्के की मदद से 42 गेंदों में 97 रन बनाए थे। ऐसे में सभी की नजरें भले ही कप्तान श्रेयस के शतक पर थीं, लेकिन वो स्कोर पर ध्यान दे रहे थे। इसलिए खिलाड़ी ने शंशाक को आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर संदेश देकर साफ कर दिया कि स्कोर पर ध्यान देना है। शशांक सिंह (Shashank Singh) ने बताया कि,

'मैं आपको ईमानदारी से कहूं। पहली गेंद से अय्यर ने कहा कि मेरे शतक की चिंता नहीं करना। बस गेंद देख और उस पर रिएक्‍ट कर। मैंने स्‍कोरबोर्ड नहीं देखा था। जब पहली गेंद पर मैंने शॉट खेला तो देखा कि अय्यर 97 रन पर है। मुझे कुछ कहना नहीं पड़ा। वो आए और बोले- शशांक मेरे 100 के बारे में मत सोच। मैं पूछने ही जा रहा था कि आपको सिंगल लेकर स्‍ट्राइक दूं क्‍योंकि आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनता।' शशांक सिंह ने कहा कि श्रेयस अय्यर की सेल्‍फलेसनेस ने उन्‍हें काफी प्रोत्‍साहित किया।


शशांक ने सिराज के ओवर में जड़े 23 रन

Shreyas Iyer to Shashank Singh 'Don't worry about my hundred

मैच की बात करें, तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन लगा दिए। लेकिन पहली पारी का आखिरी ओवर बेहद रोमाचंक रहा। दरअसल, कप्तान श्रेयस अपने पहले आईपीएल शतक के करीब थे। लेकिन मोहम्मद सिराज द्वारा किए जा रहे आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर शंशाक सिंह थे।

पहली बार में रन बनाना है या कप्तान का शतक पूरा करना है, इस पर सभी फैंस का नजरें थीं, लेकिन फिर शशांक ने ओवर में 5 बाउंड्री जड़ दी। श्रेयस (Shreyas Iyer) को आखिरी ओवर में स्‍ट्राइक नहीं मिली, लेकिन ये निर्णायक ओवर भी साबित हुआ क्‍योंकि पंजाब ने गुजरात को 11 रन से मात दी। शशांक ने सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। वहीं, कप्तान श्रेयस 97 रनों पर नाबाद रहे। ये श्रेयस का आईपीएल के बेस्ट स्कोर है।

ये भी पढ़ें- GT के खिलाफ मैच में शतक पूरा नहीं होने पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, मैच के बाद दे डाला चौकाने वाला बयान

Tagged:

shreyas iyer PBKS vs GT IPL 2025 Shashank Singh
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर