गिल ने किया बाबर का काम तमाम, तो विराट ने भी लगाई लंबी छलांग, वनडे रैंकिंग में इन 4 भारतीयों का जलवा, छीना नंबर-1 का पायदान

Published - 08 Nov 2023, 09:33 AM

dominance of indian players in icc odi rankings shubman gill become no-1 batter see full list

ODI rankings: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. मेन इन ब्लू ने अब तक खेले गए 8 मैच में सभी को अपने नाम कर विश्व कप 2023 का दावा ठोका है. टीम के सभी बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईसीसी ने वनडे रैंकिंग्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ों, गेंदबाज़ों और ऑलराउंडर्स का दबदबा देखनो को मिला. बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने झंडा गाड़ दिया तो सिराज ने गेंदबाज़ी में अपना जलवा बिखेरा. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी वनडे रैंकिंग्स (ODI rankings) में ज़बरदस्त छलांग लगाई है. क्या और कैसी है खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग आइये जानते हैं हमारे इस आर्टिकल के जरिए...

ODI rankings में शुभमन गिल ने गाड़ा झंडा

Shubman Gill (1)

वनडे रैकिंग्स (ODI rankings) में शुभमन गिल ने बाबर आज़म को पछाड़ कर 830 अंक के साथ नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए हैं. वहीं बाबर दूसरे नंबर पर खिसक गए, उनके पास 824 अंक हैं. नंबर 3 पर क्विंटन डी कॉक आ चुके हैं, जो विश्व कप 2023 में अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं. वहीं विराट कोहली नंबर 8 से सीधा नंबर 4 पर पहुंच चुके हैं. विश्व कप में विराट कोहली लगभग 80 की औसत के साथ रन कूट रहे हैं.

उनके पास 770 अंक हैं. 5वें नंबर डेविड वॉर्नर 743 अंक के साथ हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा 739 अंक के साथ छठे नंबर पर है. 7वें स्थान पर वैन डेर डुसेन हैं, जिनके पास 730 अंक है. 8वें स्थान पर 729 अंक के साथ हेरी टैक्टर है, तो 9वें स्थान पर 725 अंक के साथ हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल है. वहीं 10वें स्थान पर डेविड मलान हैं, जिनके पास 704 अंक हैं.

गेंदबाज़ी रैंकिंग में सिराज ने मचाया बवाल

mohammed Siraj

वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग्स में मोहम्मद सिराज नंबर 3 से नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. वह 709 अंक के साथ नंबर एक पर हैं. इसके बाद केशव महाराज 694 अंक के साथ नंबर 2 पर हैं. तीसरे स्थान पर एडम ज़ंपा 662 अंक के साथ मौजूद हैं. वहीं नंबर 4 पर कुलदीप यादव 661 अंक के साथ अपना झंडा गाड़ चुके हैं. शाहीन अफारीदी नंबर 1 से सीधा नंबर 5 पर आ चुके हैं. वहीं 6 नंबर पर जोश हेज़लवुड 658 अकं के साथ मौजूद हैं.

वहीं राशिद खान के पास 655 अंक के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं. 8वें स्थान पर 654 अंक के साथ जसप्रीत बुमराह, 9वें स्थान पर ट्रेंट बोल्ट के पास 638 अंक, वहीं 10वें नंबर पर635 अकं के साथ मोहम्मद शमी की भी टॉप 10 में एंट्री हो चुकी है.

ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा ने मारी एंट्री

Ravider Jadeja
Ravider Jadeja

वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग्स में नंबर 1 पर शाकिब अल हसन 327 के साथ विराजमान हैं. नंबर 2 पर मोहम्मद नबी हैं, जिनके पास 290 अंक हैं, वहीं तीसरे नंबर पर सिकंदर रज़ा 287 अंक के साथ मौजूद हैं. चौथे स्थान पर 263 अकं के साथ राशिद खान का जलवा है. 5वें नंबर पर असद वाला 248 अंक के साथ विराजमान है. 236 अंक के साथ ग्लेन मैक्सवेल की भी नंबर 6 में एंट्री हो चुकी है.

उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 7वें स्थान पर 235 अंक के साथ ज़ीशान मकसूद हैं. 8वें नंबर पर मार्को जानसेन 226 अकं के साथ मौजूद हैं. 9वें स्थान मिचेल सैंटनर तो 10वें स्थान पर रवींद्र जडेजा का नाम हैं. सैंटनेर के पास 226 अंक हैं, जबकि जडेजा के पास 225 अंक हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Mohammed Siraj kuldeep yadav Ravinder Jadeja ODI Rankings