Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अचानक सुर्खियों में आ गए. दरअसल, गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ हार्दिक मुंबई इंडियंस में आ गए और टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें नया कप्तान बना दिया.
इस फैसले का मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कितना फायदा होगा इसका पता सीजन की समाप्ती के बाद चलेगा लेकिन हार्दिक को कप्तान बनने के बाद फैंस से प्रशंसा और प्यार की जगह नफरत ही मिली है. गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के खिलाफ पहले मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद हार्दिक फिर से ट्रोल होने लगे.
Hardik Pandya को कुत्ते ने किया नजरअंदाज
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान फिल्ड में कुत्ता घुस आया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुत्ते को पास बुलाकर उसे पुचकारना चाहते थे लेकिन कुत्ता उनके पास नहीं रुका और दूर भाग गया.
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस तो ट्रोल कर ही रहे थे अब जानवर भी उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या से मिले आशीष नेहरा, फिर बीच में कूदे सचिन तेंदुलकर, क्या हुई बातचीत? VIDEO वायरल
स्टेडियम में गूंजा रोहित-रोहित का नारा
- मुंबई इंडियंस ने बेशक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बना दिया है लेकिन फैंस के मन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.
- यही वजह है कि टॉस के समय से लेकर मैच के दौरान स्टेडियम में सिर्फ रोहित रोहित की गूंज ही सुनाई दे रही थी.
- रोहित-रोहित की गूंज और हार्दिक पांड्या को ट्रोल करता देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और सुरेश रैना ने भी अहम बयान दिए.
- केविन पीटरसन ने कहा कि जितनी ट्रोलिंग मैंने हार्दिक की देखी उतनी अपनी जिंदगी में किसी की नहीं देखी है. ये हार्दिक के इगो का परिणाम है.
- सुरेश रैना ने कहा कि रोहित रोहित की गूंज स्वभाविक है. हार्दिक आज जो भी हैं वो रोहित की वजह से ही हैं.
Hardik Pandya was booed by the Ahmedabad crowd. pic.twitter.com/bGCl8BLz7B
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2024
https://twitter.com/HaramiParindey/status/1771924853253189647
I have never seen any Indian player getting booed like they are booing Hardik Pandya here in Ahmedabad - Kevin Pietersen on JioCinema
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 24, 2024
This is what your ego does to you. #GTvMI pic.twitter.com/eRm8pouJ8l
Suresh Raina said, "Whatever Hardik Pandya is today due to captain Rohit Sharma and MI". (Jio Cinema) pic.twitter.com/W079eN45Xo
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 24, 2024
Hardik Pandya getting continuous boo by Ahemdabad crowd while bowling. pic.twitter.com/2pq5jp42il
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 24, 2024
हार्दिक फ्लॉप बुमराह हीट
- मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी चुनी थी. बतौर गेंदबाज हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 3 ओवर में बिन विकेट के 30 रन लुटाए.
- जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह की वजह से ही मुंबई गुजरात को 168 पर रोक सकी.
ये भी पढ़ें- “कुछ तो शर्म करो जनाब”, केएल राहुल की कछुआ छाप बैटिंग से हारा लखनऊ, तो फैंस ने लगा डाली क्लास