New Update
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. इस बीच हार्दिक पंड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के रिश्ते में दरार आ गई है. अभिनेत्री ने अपने स्टाग्राम अकाउंट से सरनेम हटाकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Hardik Pandya का नताशा के साथ टूटा रिश्ता!
- टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी किसी फैरीटेल से कम नहीं है. इन दोनों की प्रेम कहानी से लोग भी काफी प्रभावित होते हैं.
- लेकिन अब खबर आ रही है कि हार्दिक पंडया और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के प्यार को नजर लग गई है. अटकलें हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है.
- दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान नताशा स्टेनकोविक एक भी मैच में अपनी पति हार्दिक पंड्या को चीयर करने के लिए नहीं आई हुईं थी, जबकि पिछले कई सीजन में उन्हें स्टैंड्स में देखा गया था.
Natasa Stankovic ने इंस्टाग्राम से डिलीट की तस्वीरें
- इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सरनेम हटा दिया है. नताशा स्टेनकोविक ने अपने बायो में हार्दिक पंड्या का नाम भी लिखा हुआ था.
- इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति के साथ की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं, सिवाय उस तस्वीर के जिसमें अगस्त्य उनके साथ हैं.
- गौरतलब है कि 4 मार्च को नताशा स्टेनकोविक ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था. लेकिन इस दौरान हार्दिक पंड्या ने उनके लिए बर्थडे विश का पोस्ट भी शेयर नहीं किया, जिसके बाद से ही कयास जाने लगे कि ये कपल अलग हो चुके हैं.
- हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. क्योकि नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम से हार्दिक पंड्या के साथ अपनी सभी तस्वीरें नहीं हटाई है. उनकी शादी की फोटो अभी भी उनके अकाउंट पर मौजूद हैं.
IPL 2024 में फ्लॉप रहे Hardik Pandya
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है. सीजन के शुरू होने से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था.
- उनकी अगुवाई में टीम 14 में से 4 मैच ही जीत पाई, जबकि 10 में उसको हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बात की जाए हार्दिक पंड्या के बतौर गेंदबाज़ प्रदर्शन की तो उन्होंने 14 मुकाबलों की 12 पारियों में 11 विकेट झटकी.
- बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक पंड्या 13 पारियों में उनके बल्ले से 216 रन निकले. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके. इस प्रदर्शन की वजह से हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां