"श्रेयस अय्यर की वजह से सैमसन की जा रही है अनदेखी", संजू को T20 टीम से बाहर देख भड़का पूर्व क्रिकेटर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
dodda ganesh says dropping sanju samson over shreyas iyer beyond cricketing rationale

Sanju Samson: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी. जबकि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

माना जा रहा है कि इन दोनों को एशिया कप से पहले रेस्ट दिया गया है. जबकि इस टीम में जो एक और चौंकाने वाला नाम नहीं है वो संजू सैमसन (Sanju Samson) का है. अब उन्हें विंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला से क्यों बाहर किया गया है इसे लेकर चल रहे सवालों के बीच भारतीय पूर्व क्रिकेट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sanju Samson को टीम से बाहर देख भड़का पूर्व क्रिकेटर

 Sanju Samson

दरअसल 27 साल के संजू सैमसन बीते कुछ सालों से टीम से लगातार अंदर-बाहर चल रहे हैं. साल 2015 में डेब्यू उन्होंने टीम इंडिय़ा के लिए डेब्यू किया था और इसके बाद से अभी तक उन्होंने ब्लू जर्सी में सिर्फ 15 ही मैच खेले हैं. लेकिन, इस विस्फोटक बल्लेबाज को फैंस लगातार खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, चयनकर्ता कभी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं तो कभी स्क्वॉड में शामिल कर लेते हैं.

हाल ही में उन्हें (Sanju Samson) आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों से बाहर कर दिया गया था. तब विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की थी.

अय्यर की वजह से संजू की हो रही है अनदेखी- पूर्व क्रिकेटर

 dodda ganesh says dropping sanju samson over iyer b

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना है कि श्रेयस अय्यर के चलते सैमसन की लगातार अनदेखी की जा रही है. उन्होंने साथ ही बीसीसीआई की आलोचना भी की है. बीते कुछ वक्त से श्रेयस अय्यर की फॉर्म क बात करें तो वो लगातार टी20 क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं और लगातार शॉर्ट गेंद पर वह अपना विकेट गंवा रहे हैं. इस बारे में डोडा गणेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"आदर्श रूप से आप टी20 में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को चाहते हैं, श्रेयस अय्यर के लिए उन्हें नजरअंदाज करना क्रिकेट के तर्क से परे है."

ऐसा रहा है सैमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

 Sanju Samson international Career

संजू सैमसन (Sanju Samson) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की ओर से 1 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने दोनों फॉर्मेट में केवल 1 ही अर्धशतक लगाया है. वनडे में उन्होंने 46 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 251 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत कुल 3162 रन हैं.

Sanju Samson