आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगमी संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। साल 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रसारक डिज्नी+ हॉटस्टार ने टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव करने की मांग की है।
Champions Trophy 2025 के फॉर्मेट में होगा बड़ा बदलाव
दरअसल, हाल ही में द गार्जियन अखबार के हवाले से आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रसारक डिज़्नी स्टार अगली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फॉर्मेट में बदलाव करना चाहते हैं। इसके बाद से क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मच गी गई है। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर में खेली जाती है, लेकिन डिज्नी हॉटस्टार ने इसको 20 ओवरों में आयोजित करने की मांग की है। साल 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण की मेजबानी करने वाला है। लेकिन डिज्नी हॉटस्टार के ब्रॉडकास्टर की इस मांग ने सभी को असमंजस में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Champions Trophy 2025 को लेकर ICC करेगा बड़ा फैसला
गौरतलब है कि भारत में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिहाज से टीमों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका की टॉप-7 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगी। अगर यह टूर्नामेंट 20 ओवर का होगा तो फिर फैंस के दिल में सवाल खड़ा हो जाएगा कि 50 ओवर का विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की योग्यता कैसे तय कर सकता है? लिहाजा, आईसीसी के लिए डिज्नी के प्रसारकों की मांगों का पूरा कर पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, अभी तक आईसीसी ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Champions Trophy 2025 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं ये टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ तीन हिस्सा लेने वाली है। जो टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 में होगी, वहीं इसके लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बना चुकी है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा, इसलिए पाकिस्तान भी इस सीजन का हिस्सा है। वहीं, इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का टिकट हसिक करने की जंग जारी है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर