भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड तप 2021 से बाहर होने के बाद इस टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. उनकी इस एकादश में ज्यादातर उन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है जिन्होंने शारू से लेकर सेमीफाइनल तक पहुंचने में लगातार ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. उनकी इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है. आखिर किन खिलाड़ियों को Dinesh Kartik ने अपनी टीम में जगह दी है जानिए इस खबर के जरिए...
भारतीय खिलाड़ी ने चुनी अपनी बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI
दरअसल विकेटकीपर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को भी अपनी इस प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है. उनकी इस टीम में 4 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन करते हुए सलामी जोड़ी के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को चुना है. मौजूदा टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और जीत भी दिलाई है. बटलर के बल्ले से तो शतकीय पारी भी निकल चुकी है.
इस बारे में 'क्रिकबज' से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने मिडिल ऑर्डर में श्रीलंका के चरिथ असलंका और दक्षिण अफ्रीका के वान डेर डुसैन के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के मोईन अली को रखा है. शाकिब और मोईन ने बल्लेबाजी के साथ ही यूएई की पिच पर अपनी से कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने मुख्य स्पिनर के तौर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को चुना है.
तेज गेंदबाज के तौर पर इन खिलाड़ियों को भारतीय विकेटकीपर ने दी जगह
बल्लेबाज और स्पिनरों की लिस्ट पूरी होने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने तेज गेंदबाजों में कई बड़े खिलाड़ियों को रखा. उन्होंने पेसर के तौर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को रखा है. इस टीम को लेकर उन्होंने कहा,
''टूर्नामेंट में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इसीलिए मैंने अपनी इस टीम में 7 गेंदबाजों को चुना है.''
ऐसी है कार्तिक की ओर से टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी गई बेस्ट प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम, जोस बटलर, चरिथ असालंका, रेसी वान डर डुसैन, शाकिब अल हसन, मोईन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी.
सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें– CLICK HERE
Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | Ravi Shastri को इस आईपीएल टीम से मिला कोच का ऑफर! | Ashish Nehra का बड़ा बयान