भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भले ही राष्ट्रीय टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने चीन में भारत का नाम रोशन कर दिया है। सात समंदर पार विदेशी सरजमीं पर स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में मलेशिया के छक्के छुड़ा गोल्ड जीता।
Dinesh Karthik की पत्नी ने सात समंदर पार किया भारत का नाम रोशन
अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में अपनी नाम का लोहा मनवाया है। उनकी कमाल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के बूते टीम इंडिया ने कई मैच जीते हैं। भले ही वह अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने विदेशी सरजमीं पर भारत का नाम रोशन कर दिया है।
उन्होंने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में मलेशिया के छक्के छुड़ाते हुए मेडल जीत लिया है। हालांकि, इससे पहले दीपिका पल्लीकल ने टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने अब फाइनल में जीत दर्ज कर भारत को गोल्ड दिलाया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Dinesh Karthik ने दी बधाई
दीपिका पल्लीकल के भारत को गोल्ड मेडल दिला देने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का सीना गर्व से चौड़ा हो चुका है। उन्होंने एक्स (अब ट्विटर) पर दीपिका पल्लीकल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘‘फिर से गोल्ड का समय। बहुत अच्छे दीपिका और हरिंदर।’’
इसी के साथ जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पल्लीका ने 2010 में पहला मेडल जीता था। इस दौरान उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। दीपिका ने 2014 में 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज और 2018 में 1 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं।
Its gold time again 😍😍😍🏅🏅🏅
— DK (@DineshKarthik) October 5, 2023
Well done @DipikaPallikal and harinder
Thanks @Sundarwashi5 for the video #GOLD#AsianGames2023 #Squash pic.twitter.com/N5PRRrhW5i
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा