Dinesh Karthik को अभी भी है Team India में वापसी की उम्मीद, फिनिशर का रोल निभाने की जताई इच्छा

author-image
Mohit Kumar
New Update
dinesh karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी का मानना है कि वो अभी वही 3 से 4 साल भारत एक लिए अपना योगदान दे सकते हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वर्ल्डकप 2019 सेमीफाइनल था। इस मैच को टीम इंडिया हार गई थी, जिसके बाद कार्तिक को दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया। लेकिन कार्तिक अभी भी टीम में वापसी के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

Dinesh Karthik बनना चाहते हैं फिनिशर

publive-image

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बीते कुछ सालों से प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी। तब से उनका टीम इंडिया में अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी रहा है। एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्डकप 2019 में उन्हें टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा, लेकिन अभी भी कार्तिक टी-20 फॉर्मैट में टीम इंडिया के फिनिशर की भूमिका अदा करना चाहते हैं। टीम इंडिया में अपनी वापसी की इच्छा को लेकर कार्तिक (Dinesh Karthik) का कहना है कि,

"मैं अगले 3 से 4 साल और भारत के लिए टी-20 मैच खेलना चाहूंगा, इसकी तैयारी में आईपीएल 2022 से कर दूंग। क्योंकि इस टूर्नामेंट में आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते हैं। मैं टीम इंडिया में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के मौके तलाश कर रहा हूं। टी-20 विश्वकप 2021 में भारत के पास अच्छा फिनिशर नहीं था। जिसके कारण भारत को परेशानियों का सामना करन पड़ा था।"

बढ़ती उम्र के सवाल पर दिया जवाब

dinesh karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से उनकी उम्र के पहलू को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टी-20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मालिक और मोहम्मद हफीज का उदाहरण देते हुआ कहा कि

"हर खिलाड़ी को अपने शरीर के अनुसार क्रिकेट खेलने का निर्णय करना चाहिए उम्र के कम ज्यादा होने से फर्क नहीं पड़ता आपको फिट होने के साथ अच्छे फॉर्म में होना जरूरी है। उम्र अपने साथ अनुभव भी लेकर आती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शोएब मालिक और मोहम्मद हफीज है। जिन्होंने टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम के लिए योगदान किया।"

Nidahas Trophy के लिए किया जाता है याद

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक को आज भी साल 2018 में खेले गए निदाहस ट्रॉफी (Nidahas Trophy) फाइनल में धुआंधार पारी के लिए याद किया जाता है। उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार के मुंह से बाहर निकालने का काम किया था, आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी। तब कार्तिक ने छक्का मारकर टीम इंडिया को मैच जिताया था। उन्होंने अपनी पारी में 8 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए थे। इसके अलावा कार्तिक ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।

team india Dinesh Karthik