दिनेश कार्तिक ने उड़ाई ऋषभ की नींद, अब पंत के लिए आसान नहीं होगा Team India में रहना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 6 मुकाबले खेल चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स के इन छह मुकाबलों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम के सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने बैंगलोर के लिए मैच विनिंग पारी खेली है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 की अब तक 6 पारियां खेल ली है, जिसमें से वह सिर्फ एक ही बार आउट हुए है। उनके ऐसे प्रदर्शन के बाद अब ऋषभ पंत की रात की नींद और दिन का चैन छिन गया है।

Dinesh Karthik ने बढ़ाई पंत की चिंता

rcb vs dc

आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां आपका प्रदर्शन ही कई हद तक आपकी टीम इंडिया में जगह पर भी फैसला करता है। अगर खिलाड़ी का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा तो उसकी क्रिकेट टीम इंडिया में जगह पक्की होने के चांस बढ़ जाते हैं। लेकिन अगर वह अच्छा परफ़ॉर्म नहीं कर पाया था, तो उसे टीम इंडिया से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। यही वजह है कि दिनेश कार्तिक का धाकड़ प्रदर्शन इस समय ऋषभ पंत के गले का कांटा बना हुआ है।

इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का प्रदर्शन ऋषभ पंत से कई गुना बेहतर है। आईपीएल 2022 के बाद अब टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट खेलने हैं। अगर ऋषभ पंत इन टूर्नामेंट से पहले लय नहीं लौटा पाते हैं तो दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

ऐसा रहा है Dinesh Karthik और Rishabh Pant का अब तक का प्रदर्शन

Rishabh Pant

अगर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के आईपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 6 पारियों में 197 के औसत से 197 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 14 छक्के शामिल है। उनका स्ट्राइकरेट 210 है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और  विकेटकीपर ऋषभ पंत  5 पारियों में 36 के औसत से 144 रन बना सके हैं और उनका स्ट्राइकरेट 147 है। उन्होंने अब तक 15 चौके और 6 छक्के जड़े हैं।

WC 2019 के बाद से नहीं मिली Dinesh Karthik को जगह

Dinesh Karthik

साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है और एमएस धोनी भी सन्यास ले चुके हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स की विकेटकीपर के लिए फर्स्ट चॉइस ऋषभ पंत हैं। , लेकिन दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 की अब तक की परफॉर्मेंस के बाद से ऋषभ पंत के होश उड़ गए हैं। अगर ऋषभ पंत जल्द ही बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो उनकी टीम इंडिया में जगह पर खतरा मंडराने लगेगा।

Dinesh Karthik IPL 2022