भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 2 खिलाड़ियों को चुन लिया है. इन दोनों खिलाड़ियों को उन्होंने टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बताया है. कौन हैं वो दो खिलाड़ी बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए. जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है, इसे लेकर दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं.
इन दो टीमों को भारतीय क्रिकेटर ने चुना फाइनलिस्ट
दरअसल आईसीसी ने हाल ही में यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया है. 17 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ने फाइनलिस्ट के तौर पर वेस्टइंडीज और टीम इंडिया को चुना है. विंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को इस साल आईसीसी ने ग्रुप ए में रखा है. ग्रुप बी में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रखा गया है.
फिलहाल अभी इस टूर्नामेंट के आगाज होने में थोड़ा वक्त बाकी है. लेकिन, भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम की भविष्यवाणी कर दी है. आईसीसी के डिजिटल शो में भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा को चुना. उनका मानना है कि, हिटमैन और डेविड वॉर्नर के बीच करीबी मुकाबला होगा.
रोहित और वॉर्नर में से मैं किसी एक को चुनूंगा
भारतीय विकेटकीपर ने यह बात भी कही कि,
'दोनों अपनी टीम की तरफ से ओपनिंग करते हैं और दोनों ही बेहद सॉलिड प्लेयर हैं. मैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए इन दोनों में से ही किसी एक को चुनूंगा. दोनों रनों के लिए बहुत ज्यागा भूखे हैं.'
इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने कहा कि,
'रोहित शर्मा और वर्ल्ड कप एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार है और एक-दूसरे की मदद करने के तरीके खोजते हैं. यदि भारत को इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना है तो रोहित ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें टॉप ऑर्डर में अपना कमाल दिखाना ही होगा. डेविड वार्नर ने बीते कुछ वक्त से ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. एक भूखा डेविड वॉर्नर एक डरावना डेविड वॉर्नर है. मैं उनसे कुछ बड़ी चीजों की उम्मीद कर रहा हूं.'
गेंदबाज के तौर पर वरूण का लिया नाम
इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए गेंदबाज के तौर पर भी एक नाम का चुनाव किया है. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी से इस बारे में बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वरुण मेगा इवेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने कहा,
"मेरी पसंद वरुण चक्रवर्ती नाम का लड़का है. मुझे लगता है कि उसमें वाकई कुछ खास है. अगर भारत आगे बढ़ता है, तो मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि मैं जिस लड़के की बात कर रहा हूं, उसने इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में एक प्रमुख भूमिका निभाई होगी. 'वरुण चक्रवर्ती', मिस्टर डैरेन सैमी नाम याद रखिए."