38 की उम्र में विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, गेंदबाज़ों की लगाई जमकर क्लास, बनाए इतने रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का कारवां 13 दिसंबर को राजकोट पहुंचा, जहां पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा बनाम तमिलनाडु के बीच खेला गया. विजय हज़ारे में तमिलनाडु की ओर से कप्तानी संभाल रहे 38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने अपने तेवर दिखाए. हरियाणा के गेंदबाज़ों के आगे उन्होंने कई गगनचुम्बी छक्के जड़े, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि कार्तिक अपनी शानदार पारी के बावजूद तमिलनाडु को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया.

Dinesh Karthik ने खेली तूफानी पारी

Dinesh Karthik

हरियाणा के खिलाफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम तमिलनाडु लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन इस दौरान टीम की सलामी जोड़ी खासा प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुछ दर्शनिय शॉट खेले और 35 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. उन्होंने बैक टू बैक दो सिक्स जड़े, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में उन्हें हर्षल पटेल ने अपना निशाना बनाया.

यहां देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

Dinesh Karthik

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरियाणा की टीम ने 7 विकेट खोकर 293 रन बनाए थे. हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा रन हिमांशु राणा ने बनाए. उन्होंने 116 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु 230 रनों पर सिमट गई. कार्तिक के अलावा बाबा इंद्रजीत तमिलनाडु की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 71 गेंद में 64 रनों की पारी खेली.

शानदार रहा है कार्तिक का सीज़न

Dinesh Karthik

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 से पहले तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने दिनेश कार्तिक को टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में कप्तानी के अलावा शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने गोवा के खिलाफ 47* रन, बड़ौदा के खिलाफ 68 रन, जबकि पंजाब के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 8 मैच में 245 रन बनाए. हालांकि फाइनल से पहले तमिलनाडु का सफर खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Dinesh Karthik Haryana vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy 2023