भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20ई श्रृंखला मैच में वापसी की, लेकिन चोट के कारण उन्हें फिर से बाहर हो गए और तब से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी को लेकर अपडेट्स सामने आई हैं। क्या है वो अपडेट आइए आपको बताते हैं।
दिनेश कार्तिक ने बताया कब मैदान पर उतरेंगे जसप्रीत बुमराह
दरअसल, इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। दिनेश कार्तिक इस मैच में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस दौरान कमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे। इसकी जानकारी दी। हो सकता है कि वह अगले 2 महीने में क्रिकेट के मैदान पर नजर आएं। दिनेश कार्तिक के मुताबिक बुमराह आयरलैंड लौट सकते हैं। डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, "जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।"
Dinesh Karthik said - "Jasprit Bumrah is trying to comeback through in T20I series against Ireland". pic.twitter.com/bw6EdtofJM
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 10, 2023
भारतीय टीम अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, इसके अलावा जानकारी है कि टीम इंडिया अगस्त के महीने में आयरलैंड का दौरा कर सकती है. हालांकि अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरीज अगस्त में होगी। जिसमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले मैदान पर वापसी कर सकते
गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से जसप्रीत बुमराह कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। यहां तक कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में भी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल सके थे। हाल ही में उन्होंने अपनी चोट की सफल सर्जरी भी कराई है। तो ऐसी उम्मीद है
जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में वापसी कर सकते हैं। अगर जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करते हैं तो भारतीय फैंस के लिए यह बेहद खुशी की खबर है।