एमएस धोनी के SIX ने RCB को दिया प्लेऑफ़ का टिकट, खुद दिनेश कार्तिक ने बताई इन्साइड स्टोरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni के SIX ने RCB को दिया प्लेऑफ़ का टिकट, खुद दिनेश कार्तिक ने बताई इन्साइड स्टोरी

18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथ 27 रन से करारी शिकस्त झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है। बैंगलोर में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत अपनी-अपनी भूमिका निभाने से चूक गए। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर ऐसा बयान, जिसने सनसनी मचा दी।

MS Dhoni के वजह से चेन्नई को मिली हार!

  • दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा किया है।
  • इस वीडियो में खिलाड़ी बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऐसी बात कह डाली, जिसने सनसनी मचा दी है।
  • उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 110 मीटर के छक्के ने सारा खेल पलट दिया। उनका कहना है कि गेंद के घूम हो जाने की वजह से मैच में नई बॉल, जिससे आरसीबी के लिए मैच जीतना आसान रहा। उन्होंने दावा किया,
  • ‘‘एमएस धोनी का चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 110 मीटर का छक्का मारना सबसे अच्छी बात थी, इससे हमें एक नई गेंद मिली, जिसने मैच में काफी मदद की।’’

टीम की बैक टू बैक जीत पर दिया बयान

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आरसीबी ने एक ऐसा उदाहरण सेट किया, जिससे अन्य टीमें प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने बताया,
  • ‘‘इस टूर्नामेंट में हर साल सात मैचों के बाद ऐसी एक या दो टीमें जो सिर्फ एक या दो मैच जीती होंगी, हमें याद करके कहेंगी कि आरसीबी ने यह कर दिखाया था और हम भी कर सकते हैं.’’
  • ‘‘आप इसी के लिए क्रिकेट खेलते है जिसमें लोग आपका अनुकरण करेंगे और विश्वास करें कि वे भी कुछ खास कर सकते हैं. यह आसान नहीं है. हमने जो आज हासिल किया, वह बहुत खास है.’’
  • गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक मैच जीतने के बाद लगातार छह मैच हार गई थी। इसके बावजूद टीम ने जोरदार वापिस की और प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर बवाल मचा दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Dinesh Karthik RCB vs CSK IPL 2024