"लिख कर ले लो", सेमीफाइनल मैच से पहले दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया न्यूज़ीलैंड के लिए काल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"लिख कर ले लो", सेमीफाइनल मैच से पहले Dinesh Karthik की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया न्यूज़ीलैंड के लिए काल

Dinesh Karthik: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए सभी मैच में भारतीय टीम का बोलबाला रहा है. टीम ने सभी 9 मुकाबले को अपने नाम किया है. हालांकि असली इम्तिहान अब सेमीफाइनल में होने वाला है.

टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा काल बताया है. उनके मुताबिक अगर यह भारतीय खिलाड़ी चलता है तो न्यूजीलैंड की टीम ढेर हो जाएगी.

Dinesh Karthik का बड़ा दवा

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए किसी और खिलाड़ी को नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लोहा माना है. उनके मुताबिक अगर यह खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चलता है तो भारत सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाएगा. उन्होंने कहा

अगर कोई एक खिलाड़ी है जिस पर मुझे पूरी तरह भरोसा है और वह वही करेगा जो इस टूर्नामेंट में अब तक करते आया है तो वह रोहित शर्मा है. मेरे लिए वह सबसे बड़ा विकेट है जिसे न्यूज़ीलैंड लेना चाहेगा. अगर वह अच्छा खेलते हैं तो मुझसे लिख कर ले लो टीम इंडिया सेमीफाइनल जीत जाएगी.

सेमीफाइनल में होनी है अग्नि परीक्षा

IND vs NZ (6)

अब तक देखा गया है कि भारत नॉकआउट मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा है. टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का स्वाद चख चुकी है, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब  अपने नाम किया था. ऐसे में 2023 विश्व कप का फाइनल भी भारतीय टीम के लिए एक कड़ी चुनौती माना जा रहा है.

रोहित शर्मा का अब तक शानदार रहा है प्रदर्शन

Rohit Sharma (7)

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरज रहा है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में लगभग सभी मैचों में सफल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. हिटमैन ने विश्व कप 2023 में 9 मैच में 55.89 की औसत के साथ 503 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर

team india Dinesh Karthik