भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने का दबदबा दोनों ही मैचों में देखने को मिला। पहले टीम इंडिया ने कंगारूओं को नागपुर में और फिर दिल्ली में रौंदा और सीरीज पर 2-0 की बड़ी बढ़त बनाई। लेकिन, जीत के बाद भी भारत के लिए जो सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली वो ओपनिंग जोड़ी रही।
केएल राहुल (KL Rahul) दोनों ही मैचों की चारों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनकी इस नाकामी पर लगातार दिग्गज सवाल उठा रहे हैं और अब इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने केएल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात कह दी है और किसे मौका देने की अपील की है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
कार्तिक ने KL Rahul को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे है। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजो के आगे मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पा रहे है। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते है तो वह बहुत ज्यादा असहज हो जाते है। कंगारू टीम का स्पिनर गेंदबाज हो या तेज गेंदबाज दोनो को ही खेलने में राहुल संघर्ष करते हुए नजर आते है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के फिनिशर बल्लेबाज और कोमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "केएल राहुल मजबूत वापसी करेंगे, लेकिन शुभमन गिल तीसरे टेस्ट में एक मौके के हकदार हैं"।
हालांकि भले ही दिनेश कार्तिक ने साफ तौर पर केएल राहुल को प्लेइंग-इलेवन से हटाने की बात नहीं की है। लेकिन, उन्होंने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो तीसरे टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसका अंदाजा उनके इस बयान से लगाया जा सकता है। जिसकी मांग भी उन्होंने कर दी है।
Dinesh Karthik said, "KL Rahul will come back stronger, but Shubman Gill deserves a chance in the 3rd Test".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2023
KL Rahul का बॉर्डर गावस्कर में खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दो मैच खेल चुकी है। इन दोनों मुकाबले में में टीम की ओपनिंग की केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा के हाथो में थी। रोहित ने इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शतक जड़कर विपक्षी गेंदबाजो की जमकर खबर ली थी। लेकिन, टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज के दो मैचो की तीनों पारियों में बुरी तरह से फैल रहे है। उन्होंने अभी तक कुल 36 रन बना है। वहीं उनकी पिछली 11 पारियों की बात करे तो उनके बल्ले से केवल 175 रन निकले है। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही फिफ्टी आई है।