दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2024 में काफी अच्छी फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल रही है. ठीक वैसे ही जैसे साल 2022 में देखने को मिली थी. उस सीजन के बाद भी भारत को टी20 वर्ल्ड कप खेलना था और आईपीएल 2024 के बाद भी वेस्टइंडीज में विश्वकप होने जा रहा है.
हाल ही में दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ 83 रन की तूफानी पारी खेली थी. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी जीत से महरूम रह गई. लेकिन कार्तिक की गजब फॉर्म ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है. खुद दिनेश कार्तिक ने भी ये टूर्नामेंट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Dinesh Karthik ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की बात कही
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना चाहते हैं. साथ ही अपना 100% देना चाहते हैं.
- इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है.
- विश्व कप के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने कहा, "मेरे जीवन के इस चरण में, भारत का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा एहसास होगा मैं इसके लिए 100% तैयार हूं। मैं टी20 विश्व कप के लिए उड़ान भरने के लिए उत्सुक हूं" मैं इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
Dinesh Karthik said "At this stage in my life, it would be the greatest feeling to represent India - I am 100% ready. I will do everything I can to be on that flight to the T20 WC".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2024pic.twitter.com/xx1IJO8tIL
पंत के साथ कार्तिक को मिल सकता है मौका
- आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर ऋषभ पंत टीम इंडिया की पसंद बनने वाले हैं.
- दूसरे विकेटकीपर को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. क्योंकि विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन, इशान किशन, राहुल एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
- लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया को दूसरे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के रूप में हो सकता है.
दिनेश कार्तिक की IPL 2024 में धूम
- मालूम हो कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर रोहित शर्मा भी एडम गिलक्रिस्ट के ब्रॉडकास्ट में कह चुके हैं कि कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मौका दिया जा सकता है.
- रोहित का बयान इस बात का कुछ संकेत भी देता है. कार्तिक दूसरे विकेटकीपर हो सकते हैं.
- मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई चयनकर्ता मौका दे सकते हैं.
- आपको बता दें कि कार्तिक ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई थी. लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा था.
- इस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 226 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 205.45 रहा.
ये भी पढ़ें :क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने जा रही है Mohammed Shami की वापसी? खुद VIDEO शेयर कर किया खुलासा