video-mohammed-shami gave a big update on his comeback in T20 World Cup 2024

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद चोटिल हो गए थे. तब से वह अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. इंजरी के चलते वो अभी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इसी कारणवश वह मौजूदा आईपीएल 2024 सीजन का भी हिस्सा नहीं बन सके.

वह मैदान पर कब वापसी करने वाले हैं? इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन तेज गेंदबाज ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके जरिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी फिटनेस से जुड़े सभी सवालों का जवाब लगभग दे दिया है.

Mohammed Shami ने शेयर किया वीडियो

  • दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
  • इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, जिसके जरिए उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
  • वीडियो शेयर करते हुए शमी ने लिखा, “चोटें आपको परिभाषित नहीं करतीं, बल्कि आपकी वापसी होती हैं… मैं अपने साथियों के साथ दोबारा खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
  • शमी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहा देखें वीडियो

शमी के फिट होने के लगाए जा रहे हैं कयास

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पैर पर पट्टी बंधी हुई है.
  • इस वीडियो में शमी के कैप्शन के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं.
  • आपको बता दें कि अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो यह भारत के लिए बेहद खुशी की बात होगी.
  • क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए, जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर शमी फिट हो जाते हैं तो भारत को फायदा मिलेगा.

मोहम्मद शमी का पूरी तरह से फिट होना काफी मुश्किल

  • हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो पाना लगभग नामुमकिन है.
  • वह दिसंबर तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है. गौरतलब है कि शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच गुजरात के खिलाड़ी ने अपने प्यार को दी मंजिल, समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, तस्वीरें वायरल