Dinesh Karthik की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 विकेटकीपर का करियर, एक तो है IPL टीम का कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
"दिनेश कार्तिक को मैं टीम में शामिल नहीं करूंगा", भारतीय दिग्गज ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Dinesh Karthik: भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 9 जून से होने वाली है। दिनेश कार्तिक का नाम इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है, इन मैचों को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के ऑडिशन के लिहाज से भी देखा जा रहा है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के मौजूदा फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए भारतीय सिलेक्टरों ने 3 साल के बाद मौका दिया गया है। इसमें कोई दो राहे नहीं है कि कार्तिक ने इस साल के आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया है। लेकिन 37 वर्षीय इस खिलाड़ी की विकेटकीपिंग ने खासा निराश किया है, वहीं दीर्घ कालिक विकल्प के रूप में भी कार्तिक का दावा हल्का नजर आता है।

ऐसे में सवाल है कि क्या बीसीसीआई दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को किनारे कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दे सकता था या नहीं। इसीलिए इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे विकेटकीपर के बारे में बताने वाले है जिनका करियर दिनेश की वजह से संकट में आ गया है।

1. जीतेश शर्मा

Jitesh Sharma

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना माना नाम है। लगभग 10 साल का अनुभव रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सीजन में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में खासा प्रभाव छोड़ा है। जीतेश ने इस साल 12 मैचों में 163 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 12 छक्के भी जड़े थी। आईपीएल 2022 में जीतेश की सबसे यादगार पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी, जहां वे अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज के करीब लेकर चले गए थे। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह बीसीसीआई शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल कर सकती थी।

2. संजू सैमसन

India vs Australia: Will Sanju Samson get a long rope after lean patch in Australia? | Cricket - Hindustan Times

संजू सैमसन (Sanju Samson) का टीम इंडिया से अंदर- बाहर होने का सिलसिला जारी रहता है। श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा दरकिनार कर दिया गया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह दिनेश कार्तिक माने जा सकते हैं।

क्योंकि अगर वे टीम का हिस्सा नहीं होते तो संजू सैमसन को ही प्राथमिकता दी जाती। संजू सैमसन ने भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए हैं। बात की जाए संजू के हालिया प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 458 रन बनाए हैं। जाहिर है दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वापसी के बाद संजू सैमसन के करियर को बड़ा झटका लग सकता है।

3. अनुज रावत

Anuj Rawat Biography, Age, Family, Parents, Career Batting Stats, IPL 2022 RCB Auction Price - The SportsGrail

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले अनुज रावत (Anuj Rawat) भी भविष्य में टीम इंडिया के विकेटकीपर बनने की रेस में है। उतराखंड से आने वाले 22 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास के पहले ही मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी

वहीं आईपीएल 202 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी की शैली से बखूबी प्रभावित किया है। 8 मैचों में अनुज ने 129 रन बनाए हैं और विकेटकीपिंग भी लाजवाब की है। अनुज रावत को भी इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से बुलावा आ सकता था अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम का हिस्सा नहीं होते।

Dinesh Karthik Sanju Samson Anuj rawat jitesh sharma Dinesh karthik Latest Dinesh Karthik news