भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 4 सितंबर को इंदौर में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को पूरी तरह निराश किया. रोहति शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार जैसे धुरंधर बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर और ताश के पत्तों की तरह अपने विकेट गंवा दिए.
हालांकि दिनेश कार्तिक अच्छे रंग में नजर आ रहे थे उन्होंने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. वही इस मैच के बाद कार्तिक और रोहित का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा उनके शॉट के बार में बात करते हुए मजाक बना रहे हैं.
Rohit Sharma की इस बात पर कार्तिक की छूटी हंसी
भारतीय टीम में 37 साल की उम्र में शानदार वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साउथ अफ्रिका के खिलाफ गलत शॉट खेलकर विकेट गंवाने की वजह से सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि 21 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर महफिल लूट ली, उनके बल्ले पर गेंद अच्छा आ रहा था, लेकिन उन्होंने रिवर्स स्वीट शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया.
वहीं इस मैच के बाद रोहति शर्मा (Rohit Sharma) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बीसीसीआई टीवी पर बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी चर्चा हुई. वीडियों में देखा जा सकता है कि रोहित शायद दिनेश को उनके द्वारा खेले गए गलत शॉट सिलेक्शन के बारे में समझा रहे हैं.
रोहित के इशारों ही इशाकों में यह कहने की कोशिश कर रहे हो कि भाई जब सीधा बॉल आ रहा था तो स्वीप खेलने की क्या जरूरत थी. जिसके बाद डीके भी दोनों हाथों से ताली बजाकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
A dash of laughter does not hurt after the series win! ☺️#TeamIndia captain @ImRo45 & @DineshKarthik share a lighter moment. 👍#INDvSA pic.twitter.com/8WcTjcpOSF
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
DK ने 219 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी
दिनेश कार्तिक को तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. इसी रोल के लिए ही शायद उन्हें टीम में भी चुना गया है. अफ्रीका के खिलाफ वो तीसरे मुकाबले में नंबर-4 पर पर बल्लेबाजी को उतरे और 219 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. लेकिन वो अपनी इस पारी को बड़ी में तब्दिल नहीं कर सके और वो एक लापरवाह शॉट खेलकर चलते बने. डीके को अपनी इस पारी से सीखना होगा कि आंक्रांक बल्लेबाजी के साथ कंडीशन के हिसाब से भी खेलना सीखना होगा.