टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतने की इस साल प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है। जो विश्व कप के तुरंत बाद अपने इंटरनेशनल करियर को पूर्ण विराम दे सकता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम को जरूरत के हिसाब से अंतिम ओवर्स में आकर जीत में एक अहम योगदान दिया है। लेकिन, इसके बाद भी वो इस विश्व कप के खत्म होने के बाद वो अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं।
यह धाकड़ खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
भारत की मौजूदा टीम में इस वक्त सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम शामिल है। उनकी उम्र अभी 37 साल की है। कार्तिक भारतीय टीम में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 के टी20 विश्व कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहे हैं। बता दें कि 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार इस कप को अपने नाम किया था। वहीं इस साल कार्तिक ने 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्हें 2 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। लेकिन, अपने बल्ले से वो कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप की टीम में बनाई जगह
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल की फेंचाइजी टीम आरसीबी की तरफ से खेलते हुए अंतिम ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके दम पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए संकटमोचन बनकर टीम को कई बार संकट से उबारा है।
दिनेश की जगह पंत को मिलेगी
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में उनकी हार्ड हिटिंग की वजह से शामिल किया गया था। वही टीम में उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पहले से ही ईशान किशन और पंत मौजूद है। यदि दिनेश कार्तिक इस साल सन्यास ले लेते है, तो उनकी जगह मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पंत को टीम मौका दिया जा सकता है। क्योंकि पंत पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है।