दिनेश कार्तिक ही नहीं ये 4 खिलाड़ी भी रखते हैं फिनिशर बनने का दम, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं है राजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिनेश कार्तिक ही नहीं ये 4 खिलाड़ी भी रखते हैं फिनिशर बनने का दम, लेकिन रोहित शर्मा मौका देने को नहीं है राजी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल में कुछ शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है. जिन्हें फिनिशर के तौर पर भारतीय में मौका दिया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने IPL के 15वें सीजन में RCB के लिए नाबाद  रहते हुए कई मैच जिताए थे. ऐसा ही कुछ करने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल किया गया.

मगर Dinesh Karthik एशिया कप 2022 से लेकर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनके इस मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इन 4 खिलाड़ियों को बतौर फिनिशर नंबर 7 पर खिलाने के बारे में विचार कर सकता है. चलिए जानते हैं कौन है वो 4 धुरंधर खिलाड़ी?

1. ऋषभ पंत

Rishabh pant Rishabh pant

भारतीय टीम के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जो टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्हें नंबर-6-7 पर हार्दिक पांड्या के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई पिछली कई पारियों में फिनिश टच दिया है.

ऐसे में ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा सकता है. उन्हों एशिया कप में 4 मैचों की 3 पारियों में 25 की औसत से 50 रन बनाए थे. जबकि दिनेश कार्तिक दिन पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 1 रन बना पाए थे.

2. दीपक हुड्डा

publive-image Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने खेल से फैंस को काफी प्राभावित किया है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए  फैंस के दिलों में एक खास बनाई है. ऐसे में रोहित शर्मा हुड्डा को भी नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक की जगह शामिल करते हैं तो टीम इंडिया को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी मिल जाएगा, क्योंकि हुड्डा बल्ले के साथ बॉलिंग में हाथ आजमा सकते हैं.

कप्तान उनसे मुश्किल समय में 2-3 ओवर आसानी से निकलवा सकते हैं.वहीं दीपक हुड्डा बाद के ओवरों में लंबी-लंबी हिट मारने में भी सक्षम हैं. वहीं उनके एशिया कप के प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो दीपक हुड्डा ने 3 मैचों की 2 पारियों में 19 रन बनाए है. इन्हें भी दिनेश कार्तिक की फिनिशर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

2. अक्षर पटेल

Axar Patel

बाएं के हाथ बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में वो अपने हाथ से इस सुनहरे मौके को जाने नहीं देना चाहेंगे. वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

उन्होंने पहले मुकाबले में खिफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. साथ बल्ले से 6 रनों का योगदान दिया. दिनेश कार्तिक की जगह टीम इंडिया में फिनिशर की भू्मिका अक्षर पटेल भी निभा सकते हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को नंबर 7 पर बतौर फिनिशर खिलाए जाने पर विचार किया जा सकता है.

4. संजू सैमसन

publive-image

27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारतीय टीम के कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, लेकिन संजू टीम से अंदर-बाहर होने की वजह से वो टीम में अपनी जगह स्थाई नहीं कर पाए हैं. हालांकि जब-जब उन्हें टीम इंडिया में खेलने के मौके मिले हैं. तब-तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेलने का मौका मिला था.

जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी. संजू सैमसन बड़ी-बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है तो  उन्हें भी दिनेश कार्तिक की जगह फिनिशर के तौर पर शामिल करने पर विचार किया सकता है.

axar patel Dinesh Karthik rishabh pant deepak hooda IND vs AUS 2022