Dinesh Karthik: भारतीय टीम में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले एमएस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि उन्हें दिमाग पढ़ने की शक्तियां मिल जाती हैं तो वे सबसे पहले किसका माइंड पढ़ना चाहेंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ये खुलासा किया है.
माही का दिमाग पढ़ना चाहते हैं Dinesh Karthik
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से जो वीडियो साझा किया है उसमें दिनेश कार्तिक ने कई बड़े सवालों का खुलासा है. उनसे जब बातचीत के दौरा ये सवाल किया गया कि उन्हें चाय और कॉफी में क्या पसंद है तो उन्होंने चाय का नाम लिया. बीसीसीआई के This or That? नाम के इस शो में जब उनसे पूछा गया कि आपको उड़ने वाली शक्ति चाहिए या फिर माइंड रीड करने की तो उन्होंने उड़ने को लेकर कहा कि वे अलास्का की पहाड़ियों को उड़कर देखना चाहेंगे.
इसके बाद उन्होंने माइंड रीड करने की पॉवर वाले सवाल पर कहा कि,
"अगर मुझमें किसी के दिमाग को पढ़ने की क्षमता होती तो मैं एमएस धोनी के दिमाग को जरूर पढ़ना पसंद करूंगा."
यूं तो एमएस धोनी की कप्तानी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को काफी कम मौके मिले थे. इसकी एक बड़ी वजह उनका विकेटकीपर बल्लेबाज होना था.
Mountain ⛰️ or Beach 🏖️
— BCCI (@BCCI) June 12, 2022
Federer or Nadal 🤔
Tea 🫖 or Coffee ☕️
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗢𝗥 𝗧𝗵𝗮𝘁 - Do not miss this fun segment with @DineshKarthik! 😎 😎 #TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/QHCsiLsLLq
धोनी की कप्तानी में कार्तिक को मिले बहुत कम मौके
दरअसल एमएस धोनी के समय में किसी भी खिलाड़ी को विकेटकीपिंग करते हुए नहीं देखा जाता था. शायद ये बड़ी वजह थी कि दिनेश कार्तिक को तब मौके दिए जाते थे जब माही टीम का हिस्सा नहीं होते थे. लेकिन, इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अंतिम वनडे विश्व कप 2019 एक साथ खेला था और इसके बाद धोनी ने रिटायरमेंट ले लिया. वहीं कार्तिक अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं.
हालांकि काफी लंबे समय बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की भारतीय टीम में वापसी हुई है. लेकिन, उनसे यही उम्मीद जताई जा रही है कि वो अपने आईपीएल 2022 वाले फॉर्म को बरकरार रखेंगे और एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे.