बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर को खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबका दिल जीत लेने वाला काम किया। जब उन्होंने टीम के लिए चोटिल हाथ के साथ बल्लेबाज़ी की, तो फैंस की उनके लिए इज्जत और भी बढ़ गई। इसी बीच भारत के ही दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी उनकी बहादुरी के गुणगान करते हुए दिखाई दिए। डीके ने एक क्रिकेट साइट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हिटमैन ने बहुत बहादुरी वाला काम किया था।
Dinesh Karthik आए Rohit Sharma के गुणगान करते हुए नजर
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आए गई थी, जिसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया था। साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि हिटमैन दूसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे।
लेकिन उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए टीम के लिए शानदार पारी खेली। जिसके बाद से ही उनकी चारों तरह खूब वाहवाही होती नजर आई। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी भारतीय कप्तान की तारीफ़ों के पुल बांधते दिखे। उन्होंने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा कि,
"उन्होंने बेहद ही हिम्मत वाला काम किया है। उन्हें खेलते हुए देखना बहुत ही अच्छा लगता है। वह कप्तान हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। रोहित ने दिखाया कि उनके लिए देश के लिए खेलना और टीम का नेतृत्व करना क्या मायने रखता है। उन्होंने बहुत ही बहादुरी दिखाई है, हालांकि अंत में बेहतर टीम के हाथों में ही जीत लगी।"
Rohit Sharma ने टीम के लिए खेली तूफ़ानी पारी
वहीं अगर रोहित शर्मा के दूसरे मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें तो पिछले कुछ समय से खराब बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी ने 43वें ओवर में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने ये स्कोर महज 28 गेंदों पर ही बना डाला था, जिसने भारत की जीत की उम्मीद को आखिरी गेंद तक पहुंचने में मदद की। साथ ही हाल में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये जानकारी दी है कि हिटमैन अगले वनडे मैच यानी तीसरे वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।