विराट कोहली जहां पर खड़े होकर खेल रहे हैं उससे मैं बहुत हैरान हूं, दिनेश कार्तिक ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
I Am Pretty Surprised To See Where Virat Kohli Is Standing In The Crease- Dinesh Karthik

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) से खासा उम्मीदें थीं लेकिन, वो सभी उम्मीदों और संभावनाओं पर पानी फेरते हुए दिखाई दिए. लगातार अच्छी शुरूआत के बाद भी पूर्व कप्तान बड़ी पारी खेले से चूक रहे हैं, इसी बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) के खेल तकनीकि को लेकर कार्तिक ने क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...

पूर्व कप्तान की फॉर्म और तकनीकि कर रही है हैरान

 Dinesh Karthik on Virat Kohli batting technique

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर में श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. इसके साथ टेस्ट फॉर्मेट में भारत को रहाणे और पुजारा का एक भी बड़ा विकल्प मिल चुका है. हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर ने 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए. लेकिन, इस बीच जिस दिग्गज स्टार बल्लेबाज से उम्मीद थी वो फ्लॉप रह गया. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से रन नहीं बना सके.

यूं तो विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट रिकॉर्ड श्रीलंका (IND VS SL) के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. लेकिन, इस बार वो पूरी तरह से नाकाम रहे. टेस्ट सीरीज की तीनों पारियों में वो स्पिनर्स के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 2 टेस्ट मैच में महज 27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 81 रन ही सके. वहीं बीते ढाई साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके बल्ले से शतक नहीं निकल रहा है. जिसके चलते उन्हें एक और नाम मिल गया है और वो है तकनीक में खामी, जिसके चलते उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है.

पूर्व कप्तान की तकनीक हुई खराब? दिनेश कार्तिक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 Dinesh Karthik on Virat Kohli

दरअसल ऐसा माना जाता है कि फॉर्म अस्थायी होती है लेकिन, क्लास स्थायी होती है. विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिस तरह से वो लगातार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना विकेट देते रहे उससे ये संभावनाएं जरूर पैदा होती हैं. मोहाली टेस्ट की पहली पारी और दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारी में वो स्पिनर्स के खिलाफ ही आउट हुए. बेंगलुरू टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में गेंद काफी नीचे थी जिसमें उनकी गलती नजर नहीं आई. हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी वो उनका खुद का फुटवर्क था जो काफी हैरान करने वाला है.

इस बार में दिनेश कार्तिक ने बातचीत की है जिस पर वाकई सोचना जरूरी है. इस बारे में क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा,

"श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो लेग स्टंप के बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जो कि चौंकाने वाला है. ये आमतौर पर बल्लेबाज तब करता है जब वो LBW से घबरा रहा हो. जब आप लेग स्टंप के बाहर खड़े रहते हैं तो आप गेंद को आड़ा मारने की कोशिश करते हैं वहीं मिडिल स्टंप पर खड़े रहकर आप सीधा बैट चलाते हैं. विराट कोहली पहले मिडिल स्टंप पर खड़े रहते थे. लेकिन, अब उनका इस तरह क्रीज पर खड़ा होना मेरे लिए चौंकाने वाला है."

Virat Kohli Dinesh Karthik