Shreyas Iyer जानते हैं कि वह T20 WC 2022 में शुरुआत नहीं कर सकते, जानिए Dinesh Karthik ने ऐसा क्यों कहा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dinesh Karthik Says Shreyas Iyer is aware that he might not start at the T20 World Cup 2022

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की खास भूमिका रही. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले उन्होंने टीम में अपनी जगह को लगभग पक्की कर ली है. हाल ही के समय में कई ऐसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हैं जिनका ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है. इनमें से एक नाम धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी है. जिनकी तारीफ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी की है और क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....

विकेटकीपर ने इस बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान

 Dinesh Karthik on Shreyas Iyer

कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यदि टीम इंडिया आगामी मेगा टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहती है तो  प्रतिभाशाली बल्लेबाज इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसका समर्थन कई दिग्गजों ने किया है और इसमें अब भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल हो गया है. कार्तिक का मानना है कि
दिनेश कार्तिक को लगता है कि भारत के लिए हाल ही में खेले गए कुछ मैचों की वजह से श्रेयस अय्यर ने टी-20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाली टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

लेकिन, इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को ऐसा भी लगता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उन्हें लगता है कि बल्लेबाज ने भारत की योजनाओं में शामिल होने के लिए एक मजबूत प्रदर्शन किया है. लेकिन, उन्हें खुद पता होगा कि विश्व कप शुरू होने पर वह प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, ये वक्त बताएगा, क्योंकि टीम के पास कई और खिलाड़ी भी मौजूद हैं. हालांकि विकेटकीपर ने बल्लेबाजी की निरंतरता और शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की है.

अय्यर की पारी को लेकर कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

dinesh karthik on Shreyas Iyer innings

इस बारे में क्रिकबज से बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,

"मुझे लगता है कि वह जानता है कि वो विश्व कप में शुरुआत नहीं कर सकता है. लेकिन, देखिए पहला कदम उस फ्लाइट की सीट पर बैठना है और वह निश्चित तौर पर इन प्रदर्शनों के साथ एक मजबूत जगह पक्की करने की गारंटी देता है."

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,

"जब आपके पास इस तरह का लगातार प्रदर्शन होता है, तो आप वास्तव में खिलाड़ी की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. नंबर-3 की पोजिशन बहुत अहम है. जब आपके पास मौका होता है और आप इस तरह से खेलते हैं तो यह वास्तव में बहुत अधिक मूल्यवान हो जाता है.

इन पारियों में काफी परिपक्वता देखने को मिली है. यह समझने के बारे में है कि खेल की स्थिति क्या है. आप इसे कैसे देखने जा रहे हैं. ये सारी बातें श्रेयस अय्यर को अच्छी लगीं और आज मुझे गेंदबाजी का मुकाबला करने का तरीका पसंद आया. यह हर पारी को एक ही अंदाज में आगे बढ़ाने के बारे में नहीं था."

ये पारी बल्लेबाज के कैलिबर के बारे में बताती है

Dinesh Karthik Says Shreyas Iyer is aware that he might not start at the T20 World Cup 2022

कार्तिक ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह तथ्य है कि उन्होंने भारत के लिए खेल को अच्छी तरह से समाप्त किया जो उनके कैलिबर के बारे में बताता है. इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कार्तिक ने कहा,

"जब आप खेल खत्म कर लें, तो अंत तक वहीं रहें, और न सिर्फ एक मील का पत्थर पार करें बल्कि ये कहें कि 'मैंने वहां एक अच्छा दिन बिताया है और मैं ऐस मौके ले सकता हूं. खेल को खत्म करना वास्तव में मायने रखता है और वह ऐसा करने में सक्षम था. ये चीजें उसके आगे बढ़ने के लिए मायने रखती हैं."

shreyas iyer Dinesh Karthik Dinesh Karthik Latest Statement