बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कुलदीप यादव को 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने पर भड़के दिनेश कार्तिक, इस खिलाड़ी को माना असली हकदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik on Kuldeep yadav

टीम इंडिया के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पिछले कई सालों से वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं मिल रही है। इस वजह से उन्हें बांग्लादेश के लिए भी नजरअंदाज किया गया। वहीं, बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद दिनेश ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कुलदीप यादव की जगह चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के हकदार थे। आइए जानते हैं आखिर डीके ने ऐसा बयान क्यों दिया.....

Dinesh Karthik ने कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

Kuldeep Yadav

दरअसल, बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। लेकिन डीके इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए। उन्होंने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि चेतेश्वर इस अवॉर्ड के हकदार थे। इसकी वजह यह है कि उन्होंने टीम इंडिया की दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने क्रिकबज़ के हवाले से कहा,

"ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने दो अहम पारियां खेलीं। पहली पारी तब आई जब भारत थोड़ा अधिक दबाव में था। उसकी और श्रेयस की अच्छी साझेदारी ने टीम को दबाव की परिस्थिति से बाहर निकाला । उन्होंने दूसरी पारी में शतक बनाया। जिस गति से वह खेला वह देखने में शानदार था और यह उसका व्यक्तिगत सबसे तेज शतक था। इसलिए, वह मैन ऑफ द मैच बनने के हकदार थे। " 

Cheteshwar Pujara का ऐसा रहा पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara dinesh karthik

बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला जमकर गरजा। जहां उन्होंने पहले मैच में 90 रन बनाए, तो वहीं दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। उनकी इन पारियों ने ही टीम इंडिया की जीत की नींव डाली। इसके अलावा कुलदीप ने मैच में 8 विकेट ली। इस मैच में भारत ने 188 रन से जीत हासिल की है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका के मीरपुर में खेला जाएगा।

team india cheteshwar pujara kuldeep yadav Dinesh Karthik