Cheteshwar Pujara Innings

टीम इंडिया के टेस्ट के धुरंधर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बांग्लादेश के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। लेकिन चट्टोग्राम के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद भी वह अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक जमाने से चूक गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम शुरुआत में बल्लेबाजी में फ्लॉप नजर आई। ऐसे में पुजारा ने मोर्चा संभाला और 90 रन की पारी खेल आउट हुए। वह महज 10 रन से शतक ठोंकने से चूंक गए, जिसके बाद फैंस उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए।

बांग्लादेश के खिलाफ 10 रन से शतक ठोंकने से चुंके Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara

तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को चट्टोग्राम के जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पुजारा ने मोर्चा संभाला और बांग्लादेश को बैकफुट पर डालने का काम किया। हालांकि वह महज 10 रन से शतक ठोंकने से चूंक गए, जिसके चलते फैंस उनकी हौसला अफजाई करते नजर आए।

Cheteshwar Pujara की हौसलाअफजाई करते नजर आए फैंस