Dinesh Karthik: इंग्लैंड में खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं इस मामले पर टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम का खुलासा किया. जो भविष्य में खेले जाने वाली WTC चक्र में टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
Dinesh Karthik ने इन प्लेयर्स के नाम किया खुलासा
क्रिकबज के अनुसार टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पर अपनी राय साझा की है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वाले यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को चुना है. जो भविष्य में खेली जाने वाली WTC में टीम इंडिया के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे. जबकि इंग्लैंड की फास्ट पिच को ध्यान में रखते हुए बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को चुना है. यह तीनों खिलाड़ी आने वाले समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं शानदार प्रदर्शन
क्रिकेट जेंटलमैन का गेम कहा जाता है. इसीलिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को अधिक महत्व दिया है. क्योंकि इस प्रारूप में खिलाड़ी टैंपरामेंट का कड़ा इम्तिहान होता. जिससे साफ पता लगा जाता हैं कि यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है या नहीं.
वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए जिन दो बल्लेबाजों को चुना है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए है.
बता दें कि सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मुकाबले खेले है. जिसमें 80 की औसत से 3505 रन बनाए है. जबकि यशस्वी जायस्वाल ने 15 मैच खेले हैं जिसनें उन्होंने भी में 80 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. इसी वजह से ये दोनों खिलाड़ी WTC में सफल साबित हो सकते है. इसीलिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन्हें भविष्य स्टार बताया है.
यह भी पढ़े; W,W,W,W,W.., RCB प्लेयर ने एशिया कप में गेंद से मचाई तबाही, 3 ओवर में 5 विकेट लेकर हांगकांग को 34 रनों पर किया ढेर, VIDEO वायरल