RCB player Shreyanka Patil took 5 wickets against Hong Kong in Asia Cup 2023

RCB: हांगकांग में एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 (ACC Women’s Emerging Teams Asia Cup 2023) की शुरूआत हो चुकी है. भारत समेत 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला मंगलवार यानी 13 जून को हांगकांग के साथ खेला. इस मैच में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के इस निर्णय को गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को मात्र 34 रन पर समेट कर सही साबित कर दिया. इस मुकाबले में RCB प्लेयर गेमचेंजर साबित हुई. जिसने अपने पहली मैच में 5 विकेट लेकर पूरे मैच का तख्ता पलट कर दिया.

RCB प्लेयर ने Asia Cup 2023 में रचा इतिहास

W,W,W,W,W.., RCB प्लेयर ने एशिया कप में गेंद से मचाई तबाही, 3 ओवर में 5 विकेट लेकर हांगकांग को 34 रनों पर किया ढेर, VIDEO वायरल

Shreyanka Patil

भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं. खिलाड़ियों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. बस उन्हें एक मौके की तलाश रहती है जहां वह अपने सिद्ध कर सकें. हांगकांग में एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 (ACC Women’s Emerging Teams Asia Cup 2023) जा रहा है. जिसमें भारत की जूनियर महिला क्रिकेट यानी (India-A) हिस्सा लिया.

इस दौरान RCB के लिए खेलने वाली श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) को भी इंडिया-A के दल में जगह मिली. उन्होंने मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. श्रेयांका पाटिल इस मैच 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. श्रेयांका ने इस दौरान 3 ओवरों में 2 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मैडन भी डाला. बता दें कि उन्होंने अपने पहले मैच में फाइव विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है.

WPL में RCBW के लिए खेलती है श्रेयांका पाटिल

W,W,W,W,W.., RCB प्लेयर ने एशिया कप में गेंद से मचाई तबाही, 3 ओवर में 5 विकेट लेकर हांगकांग को 34 रनों पर किया ढेर, VIDEO वायरल

इस साल भारत में WPL का पहला सीजन खेला गया. जिसमें युवा खिलाड़ियों के खरीदने के लिए काफी जद्दोजद देखने को मिली. वहीं RCBW ने ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) को उनके बेस प्राइज पर 10 लाख में खरीदा था. वह लेग ब्रेक गेंदबाज है. जबकि बल्ले से भी रन बनाने का दमखनम रखती है.

अगर उनके इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस यानी RCBW के लिए 7 मुकाबले खेले थे. जिसमें गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. जबकि बल्लेबाजी में 56 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के साथ WTC फाइनल में हुई दगाबाजी, तो अचानक इस नई टीम में शामिल हुए अन्ना, इस दिन खेलेंगे पहला मैच

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...