IPL 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जो धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. 70 मैचों में 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान युवा खिलाड़ियों से लेकर सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. इस सीजन कई उम्रदराज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. लेकिन, हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं कि IPL 2024 के बाद क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह देंगे.
1. दिनेश कार्तिक
IPL 2024 में दिनेश कार्तिक आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खबर समाने आई थी कि वह आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उसके बाद उन्होंने ही इस खबर की पुष्टी कर दी थी कि चेपॉक में प्लेऑफ के मैच होते और उनकी पहुंची है तो वह संन्यास का ऐलान कर देंगे.
38 वर्षीय दिनेश कार्तिक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उसके बाद उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है. उसके बाद उन्हें कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है. इस अवतार में वह पहले भी नजर आ चुके हैं. IPL में उन्होंने 254 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 22 अर्धशतक की मदद से 4817 रन बनाए हैं.
2. डेविड वॉर्नर
टेस्ट क्रिकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस साल जनवरी में एकदिवसिय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि उनकी टीम को WTC 2025 में उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह उपलब्ध हो सकते हैं.
लेकिन, ऐसा मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर्स की भरमार है. वहीं IPL 2024 में दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन वह कोई खाल कमाल नहीं कर पाए हैं. वॉर्नर 7 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगा पाए हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. उनका बल्ला यहां भी नहीं चलता है तो वॉर्नर इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
3. जेम्स एंडरसन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन का है. उन्हें लेकर 11 मई को एक रिपोर्ट सामने आई हैं कि 42 वर्षीय तेज गेंदबाज साल समर सीजन में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. एंडसन ने इंग्लैंड के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था तब से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.21 साल के बाद साल 2024 में उनके टेस्ट करियर का अंत हो सकता है.
जेम्स एंडसन ने इस साल भारत में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 विकेट की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. जेम्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर तीसरे पायदान पर है. जबकि पहले स्थान पर मुथैया मुरलीधरन और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न है. गौर करने वाली बात यह कि इस खिलाड़ी कभी IPL खेलने की इच्छा जाहिर नहीं की.