दिनेश कार्तिक ने उमरान मलिक को किया नजरअंदाज, चुने IPL के 3 बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज

Published - 20 May 2022, 09:58 AM

IPL 2022

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 3 युवा गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन 3 युवा तेज गेंदबाजों ने कार्तिक को काफी प्रभावित किया है. IPL 2022 के 15वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत से काफी प्रभावित किया है. वैसे भी आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का मकसद भी यही होता है कि नए टैलेंट को ढूंढ़ कर लाया जाए. दिनेश कार्तिक को उमरान मलिक इस सीजन में ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए. वहीं उन्हें इस सीजन में 3 युवा तेज गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. इसीलिए उनकी बात होनी चाहिए.

दिनेश कार्तिक ने अर्शदीप सिंह के लिए कही ये बात

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे है. उन्होंने एक बाद एक शानदार पारी खेली है. उन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए कई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. वही तीन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उसमें सबसे पहले हैदराबाद के अर्शदीप सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है. दिनेश कार्तिक के दिलों दिमाद पर अर्शदीप सिंह ने गहरी धाप छोड़ी है. कार्तिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,

'मैं अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से प्रभावित हूं क्योंकि वह डेथ ओवरों में काफी किफायती रहे हैं.मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी यॉर्कर फेंकी हैं और उनका उन पर बहुत नियंत्रण रहा है. भले ही उनके पास एक विश्व स्तरीय गेंदबाज कगिसो रबाडा है। लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है'

मोहसिन खान और यश दयाल ने किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2022

मोहसिन खान और यश दयाल युवा तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इन गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इस लिस्ट में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर रखा है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि इन युवा तेज गेंदबाजों IPL 2022 में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती हैं. उन्होंने मोहसिन खान और यश दयाल को लेकर भी बड़ी बात करते हुए कहा कि,

'टूर्नामेंट में मोहसिन खान देर से चुना गया लेकिन, वह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, यश दयाल एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। वह नई गेंद से दोनों तरह से घुमाने में सक्षम हैं'

Tagged:

IPL 2022 Dinesh Karthik Latest Statement Dinesh Karthik Dinesh Karthik latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर