Dinesh Karthik, IPL 2024, rcb

Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 में सोमवार को एक रिकॉर्ड तोड़ मैच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मैच में रनों की बारिश हुई. सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी एक मैच में इतने रन नहीं बने हैं. रनों के इस तूफ़ान का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 262 रन बनाने के बावजूद 25 रनों से मैच हार गई. मैच में जहां ट्रैविस हेड के शानदार शतक ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं हेनरिक क्लासेन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी छक्कों की बारिश करते हुए रिकॉर्ड तोड़ लंबा छक्का लगाया. लेकिन क्लासेन की ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और दिनेश कार्तिक ने अगली पारी में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.साथ ही इस सीजन के सबसे लंबे छक्कों का रिकॉर्ड महज 2 घंटे में टूट गया.

Dinesh Karthik ने लगाया आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का

  • मैच की पहली पारी में हेनरिक क्लासेन क्लॉसन ने फर्ग्यूसन के 17वें ओवर में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया, जो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था.
  • बता दें कि क्लासेन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के निकोलस पूरन और कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर भी 106 मीटर लंबे छक्के लगा चुके हैं.
  • हालांकि, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि क्लासन का रिकॉर्ड इस मैच में टूट जाएगा.
  • लेकिन ऐसा हुआ और ये कमाल कर दिखाया बेंगलुरु के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने.

 

ये भी पढ़ें : “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

सिर्फ 2 घंटे में डीके ने तोड़ रिकार्ड

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16वें ओवर में टी नटराजन कि गेंद पर एक दनदनाता गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. उन्होंने 108 मीटर लंबा छक्का लगाया.
  • इस तरह कार्तिक ने महज 2 घंटे में क्लासेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मालूम हो कि इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 287 रन का विशाल स्कोर बनाया,
  • जबकि इस लक्ष्य का पीछा करने वाली आरसीबी की टीम भी 20 ओवर में 262 रन तक पहुंचने में सफल रही

 

 

 

Dinesh Karthik ने खेली तूफानी पारी

  • आरसीबी के 262 रन बनाने में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बेहद ही अहम योगदान था.
  • उन्होंने मैच में महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.  सिर्फ 35 गेंदों में कार्तिक ने  83 रनों की शानदार पारी खेली.
  • डीके की पारी आईपीएल इतिहास में नंबर 6 कि पज़िशन पर बल्लेबाज द्वारा तीसरी सबसे बड़ी पारी है.
  • लेकिन  शानदार पारी के बाद भी आरसीबी की जीत के लिए डीके यह पारी काफी नहीं थी और टीम 262 रन बनाकर 25 रनों से हार गई.

 

 

ये भी पढ़ें : IPL में एमएस धोनी और रिंकू सिंह से भी बड़ा फिनिशर है ये खिलाड़ी, हर बार जिता देता है हारी हुई बाजी