जन्मदिन पर दिनेश कार्तिक ने करोड़ों फैंस को दिया झटका, अचानक कर दिया संन्यास ऐलान, भावुक पोस्ट कर रूलाया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
dinesh-karthik-has-officially-announced-retirement-from-professional-cricket

1 जून को टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया. इस दिन उन्हें भारतीय क्रिकेट फैन्स ने जमकर बधाई दी. लेकिन इसी बीच डीके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया है. शनिवार को दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्होंने यह खबर प्रशंसको को दी. साथ ही पूर्व खिलाड़ी (Dinesh Karthik) ने कुछ खास लोगो को धन्यवाद भी कहा?

Dinesh Karthik ने की संन्यास की घोषणा

  • बीते दिन यानी 1 जून को दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने अपने सोशल मीडिया पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए संन्यास की घोषणा की. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया.
  • डीके ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैन्स को दी. दिनेश कार्तिक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रेड हार्ट के इमोजी को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह ऑफिशियल है.’

इन लोगो को Dinesh Karthik ने कहा धन्यवाद 

  • पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बयान में कहा कि वह कोच और फैंस सहित फैमिली और पत्नी दीपिका पल्लीकल के आभारी हैं. उन्होंने लिखा,
  • ‘‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं.’
  • ‘‘मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी यात्रा में चलने के लिए अपना करियर होल्ड कर दिया.’’

ऐसा रहा है Dinesh Karthik का करियर  

  • दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी से तीन महीने पहले डेब्यू किया था.
  • इसके बाद दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप 2007 टीम में शामिल किया गया. लेकिन माही की मौजूदगी की वजह से वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. फिर वह वर्ल्ड कप 2011 और 2015 में ड्राप हुए.
  • हालांकि, आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनाया गया, जहां वह अपना जोहर दिखाने में नाकाम रहें और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया.

ऐसे रहे हैं Dinesh Karthik के आंकड़े

  • इस तरह डीके अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. बात की जाए आंकड़ो की तो उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 1025 रन बनाए. 94 वनडे मैच में उनके नाम 1752 रन दर्ज हैं. 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 686 रन बना पाए हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team Dinesh Karthik Dinesh Karthik Retirement